आज मार्केट में सोलर पैनल की डिमांड (Solar Panel Demand) जैसे जैसे बढ़ रही है, सोलर इंवर्टर की डिमांड (Solar Inverter Demand) भी उतनी ही तेजी से बढ़ती जा रही है। इसकी वजह यह है कि यह किसी भी सोलर सिस्टम में सोलर पैनल और बैटरी के साथ एक महत्वपूर्ण पार्ट है। क्योंकि, यह आपके लिए सोलर पैनल से मिलने वाली बिजली को कन्वर्ट करने का काम करता है, ताकि आप उस बिजली का इस्तेमाल अपने घर के कामों में कर सकें। तो आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके लिए कौन सा सोलर इन्वर्टर (Solar Inverter) सबसे बेस्ट है? इसे खरीदने में आपको कितना खर्च होगा? आदि।
सोलर इंवर्टर कैसे काम करता है? (How Does A Solar Inverter Work?)
सोलर इन्वर्टर को किसी भी सोलर सिस्टम का Brain कहा जाता है। क्योंकि यह एक ऐसा डिवाइस होता है, जो सोलर पैनल (Solar Panel) से बनने वाले डायरेक्ट करंट (DC) को अल्टरनेटिंग करंट (AC) में बदलने का काम करता है। इसी वजह से आप सोलर पैनल से मिलने वाली बिजली का इस्तेमाल अपने घर के उपकरणों को चलाने में कर पाते हैं।
सोलर इन्वर्टर कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Solar Inverter)
सोलर इन्वर्टर निम्न प्रकार के होते हैं -
1) ऑफ-ग्रिड / स्टैंडअलोन इंवर्टर (Off Grid Solar Inverter) - यह ग्रिड से स्वतंत्र रूप से काम करता है और इसमें बैटरी स्टोरेज की आवश्यकता होती है।
2) ऑन-ग्रिड/ ग्रिड-कनेक्टेड इंवर्टर (On Grid / Grid Connected Solar Inverter) - यह ग्रिड पर निर्भर होता है। ग्रिड से जुड़े सोलर इनवर्टर को आगे माइक्रो, स्ट्रिंग और सेंट्रल इनवर्टर में वर्गीकृत किया जाता है।
3) हाइब्रिड सोलर इंवर्टर (Hybrid Solar Inverter) - यह बैटरी और ग्रिड कनेक्शन दोनों के साथ काम करता है और इसमें एक इनबिल्ट सोलर चार्ज कंट्रोलर भी होता है।
सोलर इन्वर्टर के क्या फायदे हैं? (Benefits of Solar Inverter)
- Cost saving
- Low maintenance
- Environment friendly
- Grid backup supply
- Long lifespan
बेस्ट सोलर इंवर्टर कंपनी कौन सी है? (Best Solar Inverter Company In India)
आज के समय में Normal Inverter के मामले में बाजार में कई प्लेयर्स हैं। लेकिन सोलर इंवर्टर (Solar Inverter) के मामले में लूम सोलर सबसे बेस्ट है। आज के समय में लूम सोलर के पास Fusion 3 kw on grid solar inverter, Fusion 4 kw on grid solar inverter से लेकर Fusion 100 kw on grid solar inverter तक की रेंज उपलब्ध है। इसका चयन आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।
घर के लिए बेस्ट सोलर इंवर्टर का चयन कैसे करें? (How to Select the Best Inverter for Home?)
आज के समय में घरों के लिए 2 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक के सोलर इंवर्टर का उपयोग सबसे ज्यादा होता है। क्योंकि, आम तौर पर घरों में इससे ज्यादा बिजली की जरूरत होती नहीं है। यदि आपकी जरूरत इससे ज्यादा है, तो आप उसके हिसाब से सोलर इंवर्टर की कैपेसिटी को भी बढ़ा सकते हैं।
अपने यहाँ बेस्ट इन्वर्टर के चयन के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें -
|
सोलर इंवर्टर पर कितना खर्च होता है? (Solar Inverter Price)
यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि ब्रांड, कैपेसिटी और रेटिंग के सोलर इंवर्टर को खरीद रहे हैं। जैसे कि यदि आप लूम सोलर के Fusion 3 kw on grid solar inverter को खरीदते हैं, तो इस पर आपको डिस्काउंट के बाद लगभग 22,500 रुपये का खर्च आता है। वहीं, अगर Fusion 4 kw on grid solar inverter खरीदते हैं, तो इस पर 28.5 हजार का खर्च आता है। वहीं, Fusion 10 kw on grid solar inverter पर आपको डिस्काउंट के बाद लगभग 66 हजार रुपये का खर्च आएगा। इस रेंज में किसी भी प्रोडक्ट पर आपको 5 साल की वारंटी आराम से मिलती है।
क्या होते हैं फीचर्स
लूम सोलर के सोलर इंवर्टर (Loom Solar Inverter) में आपको IOT की सुविधा मिल जाती है। यानी आप इसे अपने मोबाइल या लैपटॉप से आसानी से कहीं से भी कंट्रोल कर सकते हैं। आज के समय में बाजार में जो इंवर्टर होते हैं, उसकी Efficiency Rate ज्यादा से ज्यादा 80 प्रतिशत होती है। लेकिन हमारे Fusion Solar Inverter की Efficiency Rate 100 प्रतिशत होती है। इसके अलावा, इस इंवर्टर को आप कहीं दीवार में भी आसानी से माउंट कर सकते हैं और यह बच्चों के लिए भी पूरी तरह से सेफ है। इसके कुछ फीचर्स निम्न हैं -
- Wall Mounted
- LCD Display
- Zero Export (optional),
- Safety Protection - Anti Islanding, Ground Fault Monitoring
- Mobile and website-based remote Monitoring- free for 25 years.
हमारे इंवर्टर रेंज के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
निष्कर्ष
हमें पूरा विश्वास है कि सोलर इन्वर्टर (Solar Inverter) विषय पर आधारित यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि अपने घर में सोलर सिस्टम लगा कर खुद को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं। आपकी जरूरतों को समझते हुए, वे आपकी साइट पर जाएंगे और आपको Solar System Installation के हर स्टेप पर पूरी मदद करेंगे।