आइए जाने कैसे करें इसका हल। अक्षय ऊर्जा / सौर ऊर्जा एक प्रगतिशील और प्रभावी विकल्प के रूप में उभर रही है। सरकारी नीतियाँ भी अनुकूल बनी हुई थी, और पिछले कुछ सालों से हर साल तीन गुनह वृद्धि से यह एक मिसाल बन रहा था । इस पर GST दर 5% थी और यह सुचारु रूप से एक अच्छी प्रगति पर चल रहा था।
लेकिन अब 01 अक्तूबर से GST दर 12% हो जाएगी जिसके चलते सौर ऊर्जा उपकरणों की क़ीमत में 7% का इज़ाफ़ा हो जाएगा।
कौन करेगा इसका भुगतान?
GST के इस फ़ैसले का सीधा असर पड़ेगा कस्टमर पर। इसका मतलब 01 अक्तूबर से जो क़ीमत बढ़ेंगी, वो ग्राहक की जेब पर असर डालेगी।
क्या है इसका विकल्प?
बेहतर Efficiency वाले सोलर Equipment करेंगे इसका समाधान । नई Technology पर आधारित सोलर पैनल जैसे कि बाई फ़ेशल Bifacial solar panel जो आगे और पीछे दोनो तरफ़ से बिजली बनाने के साथ साथ 30% की Extra बिजली बनाता है।
कैसे होगा इससे Customer को फ़ायदा?
बेहतर Efficiency वाले Solar Solutions जो कि मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भारत में ही विकसित हो रहे हैं और पहले से बेहतरीन Technology का इस्तेमाल कर रहे हैं, Customers को ऐसे Solar Solution ढूँढने की आवश्यकता है।