आज से गुजरात में RE (रिन्यूएबल एनर्जी) इन्वेस्टर समिट की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें देश और विदेश के कई प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य यह है कि भविष्य में जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण को कैसे बचाया जा सके। इस समिट का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इवेंट की शुरुआत रिन्यूएबल एनर्जी मंत्री प्रह्लाद जोशी ने की और इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने आगे की कार्यवाही संभाली।
पूरे देश में रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार मिलकर कई पॉलिसी और योजनाएं लागू कर रही हैं, जिससे सोलर एनर्जी को सुलभ और किफायती बनाया जा सके। आज के इवेंट में प्रधानमंत्री ने रूफटॉप सोलर के फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि जो परिवार हर महीने 250 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं, यदि वे पीएम सूर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाते हैं, तो वे हर साल ₹25,000 तक की बचत कर सकते हैं। इस हिसाब से अगले 25 वर्षों में वे परिवार 10,00,000 से 12,00,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जिसका उपयोग वे अपने बच्चों की शिक्षा या शादी में कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि अब तक पीएम सूर्य घर पोर्टल पर लगभग 1.30 करोड़ परिवारों ने आवेदन किया है, जिसमें से 3.15 लाख सोलर इंस्टॉलेशन हो चुके हैं, जिनमें से 50% इंस्टॉलेशन गुजरात राज्य में हुआ है। सोलर क्रांति के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 20,00,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिनमें 1,000 सोलर वेंडर और 3 लाख कुशल कामगारों की आवश्यकता होगी। इस इवेंट से जुड़ी और जानकारी नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है।