Dhanteras 2024 में सोलर खरीद, घर में खुशियों की सौगात लाएं

आज पूरे देश में दिवाली 2024 (Diwali 2024) को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इससे दो दिन पहले हम धनतेरस 2024 (Dhanteras 2024) भी मनाएंगे, जिसके दौरान लोग बढ़ - चढ़कर खरीदारी करते हैं।

क्या धनतेरस के दिन सोलर खरीदना शुभ होगा?

हाँ बिल्कुल। वैसे तो धनतेरस के दिन लोग आम तौर पर गाड़ी, बर्तन, ज्वेलरी, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन जैसी कई चीजों को खरीदते हैं। लेकिन, इस धनतेरस अपने घर सोलर पैनल लाना (Solar Panel On Dhanteras) काफी स्पेशल हो सकता है।

क्या होंगे सोलर लगाने के फायदे? (Benefits of Solar Installation)

दरअसल, धनतेरस के दिन लोग किसी भी सामान को इसी लिए खरीदते हैं, ताकि वो उनके लिए शुभ हो और इस दिन सोलर पैनल (Solar Panel) अपने घर लाना शुभ ही शुभ है। क्योंकि, सोलर पैनल इंस्टालेशन (Solar Panel Installation) के बाद आप अपने घर में प्रति किलोवाट हर महीने 1 हजार रुपये की बजत कर सकते हैं और इससे आपकी सरकारी बिजली पर निर्भरता भी कम हो जाएगी। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।

  • प्रति किलोवाट 1 हजार रुपये बिजली बिल की बजत
  • सरकारी बिजली पर निर्भरता में कमी से पावर कट में राहत
  • पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा

 

    सोलर सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Solar System)

    सोलर सिस्टम 3 प्रकार के होते हैं, जो निम्न हैं -

    ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (Off Grid Solar System) - यह सोलर सिस्टम वैसे जगहों के लिए सबसे अच्छा है, जहाँ पावर कट की समस्या अधिक है, जैसे कि कोई गाँव। इस सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर (Solar Inverter) के साथ बैटरी (Battery) जैसे प्रोडक्ट भी होते हैं, जिसका इस्तेमाल आप पावर बैकअप सॉल्यूशन के तौर पर कर सकते हैं। इस सिस्टम को लगा कर आप खुद को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

    ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) - ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम वैसा सोलर सिस्टम होता है, जिसे लोग केवल अपने बिजली बिल की बचत के लिए इंस्टॉल करते हैं। यह सिस्टम सीधे ग्रिड से कनेक्टेड होता है, जिसमें दिन के समय आपको सोलर पैनल से बिजली मिलती है और जब धूप न हो तो आपको सरकारी बिजली मिलती है। एक महीने में आपके घर में सोलर पैनल से जितनी बिजली जेनरेट होती है, आपका बिल उसी के हिसाब से आता है।

    हाईब्रिड सोलर सिस्टम (Hybrid Solar System) - यह ऑफ ग्रिड और ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का Combo होता है। इससे आपको बैटरी भी मिलती है और आप इसे ग्रिड से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

    सोलर सिस्टम लगाने में खर्च (Solar System Installation Cost)

    सोलर इंस्टालेशन में आपको प्रति किलोवाट 60 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक का खर्च आता है। यदि आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) सिस्टम लेते हैं, तो इस पर आपको औसत से लगभग 60 हजार रुपये का खर्च आता है। हालांकि, इस सिस्टम पर आपको सरकार द्वारा 3 किलोवाट तक के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के अंतर्गत 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी भी मिलती है। वहीं, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (Off Grid Solar System) पर आपको प्रति किलोवाट लगभग 1 लाख रुपये का खर्च आता है। हालांकि, आज फेस्टिवल सीजन में काफी Solar Discount Offers चल रहे हैं, जिससे आपको काफी फायदा हो सकता है। लूम सोलर के ऑफर्स को यहाँ चेक करें। आपको सोलर का Return On Investment 3 से 5 साल में आराम से मिल जाता है।

    सोलर लोन की सुविधा भी मिलेगी (Avail Solar Loan)

    यदि किसी को सोलर खरीदने में पैसों की दिक्कत आ रही है, तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। क्योंकि लूम सोलर भारत की एक ऐसी कंपनी है, जो आपको Solar Loan की सुविधा भी देती है। यहाँ आप केवल 20%  Down Payment कर अपने बिजली बिल के बराबर महीने का 4-5 सालों तक EMI की सुविधा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

    निष्कर्ष

    यदि आप अपने घर को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक इंजीनियर विजिट की जरूरत होगी। इस सर्विस को हम आपके लिए पूरे देश के किसी भी हिस्से में केवल 1000 रुपये की फीस पर देते हैं। एक बार साइट सर्वे की बुकिंग करने के बाद हमारे इंजीनियर आपके यहाँ जाएंगे और आपको सोलर इंस्टालेशन के हर स्टेप पर मदद करेंगे।

    Best diwali giftsBest off grid solar systemBest offers on solar panelsBest offers on solar systemBest quality solar panel manufacturersBest quality solar panel standBest solar batteryBest solar company in indiaBest solar inverterBest solar inverter brands in indiaBest solar inverters for homeBest solar inverters in indiaBest solar loan provider companyBest solar panelBest solar panel for homeBest solar panel installation companyBest solar panelsBest solar panels in indiaBest solar plateBest solar solution for homeBest solar systemBest solar system for homeBest technology solar panel for acBuy solar on dhanterasBuy solar on diwaliDhanteras 2024Diwali 2024Diwali offersFLoom solar diwali offersSolar discount

    Leave a comment

    সর্বাধিক বিক্রিত পণ্য

    Engineer VisitEngineer Visit
    Loom Solar Engineer Visit
    Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
    Reviews
    Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
    Loom Solar Dealer Registration
    Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
    Reviews

    জনপ্রিয় পোস্ট

    1. Buying a Solar Panel?
    2. Top 10 Solar Companies in India, 2024
    3. This festive season, Power Your Home with Solar Solutions in Just Rs. 7000/- EMI!
    4. Top Lithium Battery Manufacturers in World, 2024
    5. How to Install Rooftop Solar Panel on Loan?