जानिए अपने Inverter Battery Backup Time को कैलकुलेट करने का तरीका!

आज के दौर में यदि कोई भी व्यक्ति इन्वर्टर बैटरी खरीद रहे हैं, तो उनके मन में यह सवाल जरूर उठता है कि इसका बैकअप कितना होगा और यह बैटरी कितने घंटे तक चलेगी। 

तो, आज यह लेख वैसे ही लोगों की मदद के लिए है।

Formula To Calculate Battery Backup?

Backup Time = Battery Capacity (in Ah) * Battery Voltage (in V) * Battery Efficiency (in %) / Connected Load (in W/h)

यानी किसी भी बैटरी के बैकअप को जानने का फार्मूला यह है कि एम्पीयर में बैटरी की क्षमता जितनी है, उसे हम बैटरी के टोटल वोल्ट और बैटरी की एफिशिएंसी रेट के गुणा कर देंगे। फिर इसे कुल भार से विभाजित कर देंगे।

उदाहरण से ऐसे समझें -

Case 1: Lead Acid Battery

यदि आपके पास ऐसी लीड एसिड बैटरी है, जो 80 Ah से लेकर 200 Ah तक के बीच की है, तो उसके बैकअप को हम निम्न तरीके के समझ सकते हैं :

मान लीजिए कि आपने 150 एएच की बैटरी को खरीदा है, तो किसी भी इन्वर्टर बैटरी की क्षमता को हम सामान्य रूप से 400 वाट के लोड पर टेस्ट करते हैं।

बता दें कि किसी भी लीड एसिड बैटरी की एफिशिएंसी रेट आम तौर पर 70 से 75 फीसदी के बीच होती है, तो उस हिसाब से यदि किसी 150 एएच की बैटरी को 400 वाट के लोड पर चलाया जाए, तो ऊपर बताए गए फार्मूले के अनुसार, 3 घंटा 30 मिनट का बैकअप देगा। 

फार्मूला से इस तरह से समझें -

बैकअप टाइम = 150 Ah x 12 V x 0.75 / 400 Watt

                        = 1350 W / 400 W

                        = 3 hours 30 minutes 

Case 2: Lithium Battery

यदि आप लीड एसिड बैटरी के बजाय, 100 एएच की लिथियम ऑयन बैटरी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह 12.8 वोल्ट की होती है।

लेकिन इसकी एफिशिएंसी रेट 98 फीसदी होती है, तो उस वजह से बैटरी पर 400 वाट का लोड करीब 3 घंटा 15 मिनट का बैकअप देगा।

इसे फार्मूला के जरिए इस तरह से समझें -

बैकअप टाइम = 100 Ah x 12.8 V x 0.98 / 400 W

                        = 1254 W / 400 W 

                        = 3 hours 13 minutes

इस तरह आप इस फार्मूले का इस्तेमाल कर किसी भी बैटरी के बैकअप टाइम का पता लगा सकते हैं।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि बैटरी बैकअप के कैलकुलेशन पर आधारित यह लेख आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही पावर बैकअप सॉल्यूशन के विषय में ऐसे ही आलेखों को पढ़ने के लिए, बने रहें लूम सोलर के साथ।

स्त्रोत  : हिमांशु छपराना, बीटेक (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) के छात्र - मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद, हरियाणा।

Also read in English: How to Calculate Inverter Battery Backup Time?

6 comments

मयुर

मयुर

MAyuR more comments

मयुर

मयुर

Martdvj

मयुर

मयुर

Martdvj

Amit

Amit

Agar me lead acid battery 200 ah ki 24 pic battery 15 kilow watt inverter system me lagata hu to load ek dam se 8 se 10 kilow load Dene se kya wo battery low dikaye ga plz rpy…..?

Pradeep Kumar

Pradeep Kumar

Bahut sundar samjhe

R Sharma

R Sharma

अच्छे तरीके से समझाया गया,, बहुत बढ़िया

Leave a comment

সর্বাধিক বিক্রিত পণ্য

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews

জনপ্রিয় পোস্ট

  1. Buying a Solar Panel?
  2. Top 10 Solar Companies in India, 2024
  3. This festive season, Power Your Home with Solar Solutions in Just Rs. 7000/- EMI!
  4. Top Lithium Battery Manufacturers in World, 2024
  5. How to Install Rooftop Solar Panel on Loan?