प्रधानमंत्री मोदी द्वारा “सूर्योदय योजना” को मिली हरी झंडी

सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

क्या है सूर्योदय योजना?

अयोध्या से लौटने पर पीएम मोदी ने की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा, 1 करोड़ घरों पर लगेगा रूफटॉप सोलर। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से लौटने के बाद प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा की है. इसमें एक करोड़ घरों रूफटॉप सोलर लगाए जाएंगे.

क्या हैं PM Suryodaya Scheme के फायदे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा हाल ही में अयोध्य में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन "प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना" (PM Suryodaya Scheme) का ऐलान किया। बता दें कि इस योजना का उद्देश्य देश के 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम (Rooftop Solar System) को लगाना है।

क्या है इस योजना का लाभ?

बता दें कि इस योजना से पूरे देश में सोलर एनर्जी (Solar Energy) को तेजी से बढ़ावा मिलेगा और इसका लाभ अधिक से अधिक ग्राहक उठा सकते हैं और अपने महीने के बिजली बिल को कम करने के साथ ही, पर्यावरण संरक्षण (Climate Conservation) के वैश्विक प्रयासों को बढ़ावा दे सकते हैं।

बता दें कि "प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना" (PM Suryodaya Scheme) का उद्देश्य कम और मध्यम आमदनी वाले परिवारों को रूफटॉप सोलर सिस्टम (Rooftop Solar System) से बिजली उपलब्ध कराना और साथ ही एक्स्ट्रा जेनरेट हुई बिजली को सरकार को बेच कर एक्स्ट्रा इनकम का अवसर उपलब्ध कराना है।

लोगों के बीच बढ़ी चर्चा

बता दें कि जब से पीएम मोदी ने  "प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना" (PM Suryodaya Scheme) का ऐलान किया है, तब से लोगों ने सोलर एनर्जी को लेकर काफी रिसर्च करना शुरू कर दिया है। बता दें कि रूफटॉप सोलर का अर्थ यह है कि इसमें आप अपनी घर की छतों पर सोलर लगा सकते हैं।इससे आपको बिजली तो मिल ही जाएगी। साथ ही, आपके बेकार पड़े छत का भी काफी बेहतर इस्तेमाल हो जाएगा।

कितनी मिल सकती है सब्सिडी

बता दें कि आज देश की आबादी लगभग 140 करोड़ है और देश में अनुमानित रूप से लगभग 34 करोड़ घर हैं। बता दें कि सरकार की योजना देश में सब्सिडी के माध्यम से 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar) लगाने की है। इसके जरिए Solar Energy Consumer को 50 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है।

Pm modiSolar rooftopSuryoday yojana

Leave a comment

সর্বাধিক বিক্রিত পণ্য

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews

জনপ্রিয় পোস্ট

  1. Buying a Solar Panel?
  2. Top 10 Solar Companies in India, 2024
  3. This festive season, Power Your Home with Solar Solutions in Just Rs. 7000/- EMI!
  4. Top Lithium Battery Manufacturers in World, 2024
  5. How to Install Rooftop Solar Panel on Loan?