Filters
Agriculture
8 products
Showing 1 - 8 of 8 products
आज के समय में Solar Trolley (सोलर ट्रॉली) खेती के क्षेत्र में एक बेहद की Innovative Idea है। यह किसानों के लिए एक ऐसा समाधान है, जिससे उनके लिए खेतों की सिंचाई बेहद ही आसान हो सकती है। आज के समय में देश की आधी से भी अधिक आबादी किसी न किसी तरह से खेती कार्यों से जुड़ी हुई है और वे अपने फसलों की सिंचाई के लिए मोटोर पर निर्भर हैं। लेकिन यहाँ उनकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि आज देश के हर में बिजली नहीं है और अगर है भी तो 3 Phase electricity नहीं है, जिस वजह से उन्हें अपने फसलों को उगाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसानों के साथ ही, Industry Experts के लिए भी मोटोर के Fundamental चीजों को समझना जरूरी हो जाता है।
सोलर ट्राली एक ऐसी अत्याधुनिक तकनीक है, जिससे आप अपने खेती कार्यों को बेहद आसान बना सकते हैं। इस तकनीक की मदद से आप सोलर पैनल के माध्यम से अपना मोटोर चला सकते हैं और हर साल लाखों की बचत कर सकते हैं।बता दें कि आपके खेतों में जितने ज्यादा HP का मोटोर रहता है, आपको उससे पानी उतना ही ज्यादा मिलता है। आज के समय में अधिकांश लोग सामान्य रूप से अपने पास 2 HP या 3 HP का मोटोर रखते हैं। बता दें कि 2 HP का मोटोर Single Phase में चलता है और इससे लोगों को मोटोर जलने का डर नहीं होता है। क्योंकि लोगों के लिए मोटोर जलने पर Rewinding Cost काफी महंगा साबित होता है।
वहीं, लोगों के लिए एक अन्य समस्या यह भी है कि कई जगहों पर बिजली होती ही नहीं है और अगर होती है तो नियमित रूप से नहीं होती है। इस वजह से किसानों को अपने खेती कार्यों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में लोग अपनी खेतों की सिंचाई के लिए डीजल इंजन का इस्तेमाल करते हैं।लेकिन डीजल इंजन का इस्तेमाल उनके लिए काफी महंगा साबित होने के साथ ही, कहीं ले जाने में भी काफी मुश्किल होती है।