1 से 3 किलोवाट Solar Panel Price कितनी है?

आज के समय में पूरे देश में सोलर सिस्टम (Solar System) की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। यहाँ 1 किलोवाट से लेकर 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल्स (1 To 3 Kilowatt Solar Panels) की ऐसी कैटेगरी है, जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा होती है। तो आइये आज के इस लेख में हम आपको इस कैटेगरी के सोलर पैनल की प्राइस (Solar Panel Price) बताने जा रहे हैं।

कहाँ होता है इस्तेमाल

1 किलोवाट से लेकर 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल्स (1 To 3 Kilowatt Solar Panels) का सबसे ज्यादा इस्तेमाल रेसीडेंटियल रूफटॉप सोलर सिस्टम (Residential Rooftop Solar System) के रूप में होता है। 

क्या क्या चलता है?

यदि आप अपने घर में 3 किलोवाट का सोलर पैनल (3 Kilowatt Solar Panel) लगाते हैं, तो इस पर आप पानी के मोटर तक को काफी आराम से चला सकते हैं। वहीं, यदि आप इससे कम का सोलर पैनल लगाते हैं, तो इस पर आपके घर में फ्रीज, लाइट, इंडक्शन, आदि चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

कितनी बिजली जेनरेट होती है?

आज के समय में आपको प्रति किलोवाट हर दिन लगभग 5 से 6 यूनिट की बिजली मिलती है। ऐसे में यदि आप अपने यहाँ 3 किलोवाट का सोलर पैनल (3 Kilowatt Solar Panels) लगाते हैं, तो इससे आपको हर दिन लगभग 15 से 18 यूनिट की बिजली मिलेगी। जो एक सामान्य घर के लिए पर्याप्त है।

कितना खर्च आएगा?

आज आपको प्रति किलोवाट लगभग 60 से 65 हजार रुपये का खर्च आता है। यह खर्च ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) के लिए है। ऐसे में यदि आप 2 किलोवाट का सोलर पैनल (2 Kilowatt Solar Panel) लगाते हैं, तो इस पर आपको 1.2 लाख से लेकर 1.3 लाख रुपये का खर्च आएगा। वहीं, यदि 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं, तो 1.8 लाख से लेकर 1.95 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। हालांकि, यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस स्टार रेटिंग, ब्रांड, कैपेसिटी, आदि के सोलर पैनल्स को खरीद रहे हैं। इस खर्च में प्रोडक्ट से लेकर इंस्टालेशन तक का खर्च शामिल होता है।

क्या मिलेगी सोलर सब्सिडी (Solar Subsidy)

सरकार ने देश में सोलर एनर्जी (Solar Energy) को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर  मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Bijli Scheme) को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत आपको 1 किलोवाट के सोलर पैनल (1 Kilowatt Solar Panel) पर 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट के सोलर पैनल (2 Kilowatt Solar Panel) पर 60 हजार और 3 किलोवाट सोलर पैनल (3 Kilowatt Solar Panel) पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलती है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने संबंधित DISCOM में सोलर सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा।

कितनी होगी बचत

आज के समय में रेसीडेंटियल सेक्टर में देश के किसी भी हिस्से में बिजली दर 6 से 10 रुपये प्रति यूनिट काफी आराम से है। ऐसे में, यदि आप अपने यहाँ 3 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (3 Kilowatt On grid Solar System) लगाते हैं, तो इससे एक दिन में 15 से 18 यूनिट बिजली बनती है। यदि मान लीजिए कि आपके यहाँ बिजली की दर 8 रुपये प्रति यूनिट है, तो ऐसे में आपको प्रति दिन लगभग 100 रुपये की बजत हो सकती है। साधारण शब्दों में, आप ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर अपने बिजली बिल को कम से कम 80 प्रतिशत काफी आराम से कम कर सकते हैं। जैसे कि यदि आपका बिजली बिल हर महीने 3000 रुपये आता है, तो 3 किलोवाट का सोलर पैनल (3 Kilowatt Solar Panel) लगाने से आपको लगभग 2400 रुपये की बजत हो सकती है। यानी आपको इससे साल में कम से कम 30 हजार रुपये की बजत होगी।

कितने दिनों में मिलेगा ROI

यहाँ ROI का मतलब है Return on Investment. यदि आप 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम अपने यहाँ लगाते हैं, तो आपको इसका रिटर्न 3 से 4 वर्षों में काफी आराम से मिल जाएगा और इसके बाद आपको सालों साल बिजली के बारे में सोचने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि, किसी भी अच्छे सोलर कंपनी द्वारा आपको सोलर पैनल पर कम से कम 25 साल की वारंटी दी जाती है। यानी इतने वर्षों तक आपका सोलर पैनल काफी आराम से चलेगा।

कैसे उठा सकते हैं सोलर लोन का लाभ

आज के समय में कार लोन (Car Loan) और होम लोन (Home Loan) की तरह सोलर लोन (Solar Loan) का लाभ उठाना भी बेहद आसान है। सोलर लोन (Solar Loan) की सुविधा आपको लूम सोलर द्वारा कुल खर्च के केवल 20 प्रतिशत डाउन पेमेंट पर उपलब्ध कराया जाता है। यहाँ Solar Interest Rate 8.25% से लेकर 12.5% है और यहाँ आपको 1 करोड़ रुपये तक का सोलर लोन मिल जाता है।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा। यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगा कर खुद को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक Site Survey की जरूरत होगी। यह सुविधा आपको लूम सोलर द्वारा देश के हर जिले में केवल 1000 रुपये की मामूली फीस के साथ दी जाती है। एक बार साइट सर्वे की बुकिंग करने के बाद हमारे इंजीनियर आपकी साइट पर जाएंगे और आपकी जरूरत और स्पेस को देखते हुए, सोलर सिस्टम इंस्टालेशन (Solar System Installation) में हर स्टेप पर मदद करेंगे। 

#loomsolar1 kw solar panel cost1 kw solar panel price2 kw solar panel price3 kw solar panel priceBest solar panel for homeBest solar panel for shopBest solar panel in indiaBest solar panel installation companyBest solar panelsBest solar panels in indiaList of the best solar panels in indiaLoom solar panel pricePm surya ghar scheme benefitsPm surya ghar yojanaRooftop solar panel for homeSolar panel costSolar panel priceSolar system price in indiaघर के लिए सोलर पैनलपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के फायदेसोलर पैनल की कीमतसोलर पैनल प्राइससोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्च होता हैसोलर सिस्टम लगाने में खर्च

6 comments

Pappu

Pappu

Hamare phone mein free recharge hona chahie Bina Paisa ke

Pappu

Pappu

Hamare phone mein free recharge hona chahie Bina Paisa ke

Irshad.Alam

Irshad.Alam

Yes

Pappu

Pappu

Hello

Arpit Gurjar

Arpit Gurjar

Jaswanth

SAM BPRH INDIA

SAM BPRH INDIA

कोंन सा बैंक फाइनेंस कर रहा हैं. मेरे यहाँ पर कोई बैंक फाइनेंस करने को रेडी नहीं हैं.

Leave a comment