आज अपने कमाये गये पैसों को कहीं Invest करना बेहद जरूरी है। बता दें कि इससे आपको लंबे समय में काफी फायदा होता है। क्योंकि इससे आपकी संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है और इससे आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होती है। तो, इस लेख में हम आपको भारत में बेस्ट इंवेस्टमेंट ऑप्शन (Best Investment Options in India) के कारण में जानकारी देने जा रहे हैं। इन सभी सेक्टर में निवेश के अपने अलग - अलग फायदे हैं।
1. रियल एस्टेट (Real Estate)
बता दें कि यह जमीन, प्लाट, मकान, दुकान, ऑफिस आदि के कंस्ट्रक्शन और खरीद फरोख्त से जुड़ा हुआ बिजनेस है और भारत में इसका एक काफी बड़ा मार्केट है। एक आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2030 तक इसके 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुँचने की उम्मीद है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 15,00,000 रुपये की जरूरत होगी और इससे आपको अगले 10 से 30 वर्षों में 2 से 3 गुना अधिक लाभ हो सकता है।2. Business
बता दें कि आज के समय में पूरे देश में Startup Culture का चलन काफी बढ़ गया है। अपने स्टार्ट अप को आप अपनी रूचि, जगह और मार्केट के हिसाब से कर सकते हैं। बता दें कि आज के समय में किसी छोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1 लाख रुपये की जरूरत पड़ती है और इससे आप अगले 10 से 30 वर्षों में 2 से 4 गुना लाभ काफी आसानी से कमा सकते हैं।
3. Stock Market
बता दें कि इंवेस्टमेंट का यह ऑप्शन शेयर की खरीद और बिक्री से जुड़ा हुआ है। इसमें आप कम से कम 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं।
4. Mutual Fund
बता दें कि म्यूचुअल फंड एक ऐसा फंड है, जिसे एएमसी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनीज द्वारा ऑपरेट किया जाता है। इन कंपनियों में कई लोग अपने पैसे निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड द्वारा इन पैसों को बॉन्ड, शेयर मार्केट समेत कई जगहों पर निवेश किया जाता है। यहाँ आप निवेश की शुरुआत 500 रुपये से भी कर सकते हैं।
5. Gold ETF
बता दें कि सोने को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा को गोल्ड ईटीएफ कहते हैं। यह म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की स्कीम है। बता दें कि यह एक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है, जिसे स्टॉक एक्सचेंजों पर आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है। इसे खरीदने के लिए आपके पास एक ट्रेडिंग डीमैट खाता होना चाहिए। इसमें सोने की खरीद यूनिट में की जाती है। इसे बेचने पर आपको सोना नहीं बल्कि उस समय के बाजार मूल्य के बराबर राशि मिलती है। इसमें आप निवेश की शुरुआत 500 रुपये से भी कर सकते हैं।
6. Insurance
इश्यूरेंस आपको और आपके परिवार को एक व्यापक वित्तीय सुरक्षा देती है। यहाँ आप अपनी संपत्ति और संपत्ति की सुरक्षा के लिए भी बीमा कवर का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें निवेश के लिए आपको करीब 15 हजार रुपये की जरूरत पड़ती है।
7. Solar Rooftop
बता दें कि आज के समय में सोलर मार्केट में उपलब्ध एक Best Investment Option है। क्योंकि, आज के समय में पूरी दुनिया में Climate Change और Inflation के कारण Solar Energy की माँग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि इसमें संभावनाओं की कोई कमी नहीं है।
ऐसा आम तौर पर माना जाता है कि हम जिस सेक्टर में पैसा लगा रहे हैं, उसमें ग्रोथ हो। लेकिन Solar एक Asset है, जिसकी वैल्यू इंस्टालेशन के बाद 25 से 30 वर्षों तक काफी आसानी से बनी रहती है। बता दें कि आप Commercial, Residential, Agriculture या Industrial Sector में कहीं भी Rooftop Solar लगा सकते हैं। इससे यदि आपका साल के बिजली बिल 50 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये या उससे अधिक भी आ रहा है, तो आप उसे On Grid Solar System से लगभग 80 प्रतिशत तक काफी आसानी सकते हैं। वहीं, यदि आप अपने यहाँ Off Grid Solar System लगाते हैं, तो इसमें आप बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएंगे और आपको सरकार को कोई भी बिजली बिल ही नहीं देनी होगी।
बता दें कि आज के समय में 1 किलोवाट के On Grid Solar System को लगाने में करीब 60 हजार रुपये और Off Grid Solar System को लगाने में 1 लाख रुपये का खर्च आता है।इस प्रकार, यदि आप अपने यहाँ 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाते हैं, तो आपके करीब 3 लाख रुपये से 5 लाख और यदि 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाते हैं, तो 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का खर्च आसानी से आता है।
लेकिन, एक बार इतना निवेश कर देने के बाद, आपको हर महीने प्रति किलोवाट 1 हजार रुपये बिजली बिल की बजत काफी आसानी से होती है। बता दें कि आपको Solar का Return On Investment 3 से 5 साल है और इसके बाद आप सालों साल के लिए फ्री और निर्बाध बिजली का आनंद ले सकते हैं।
निष्कर्ष
हमें विश्वास है कि Best Investment Options in India पर आधारित यह लेख आपको पसंद आएगा। यदि आप ऐसे ही विषयों के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करते हुए, अपना जीवन बेहद आसान बनाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हमारे साथ बने रहें। वहीं, यदि आप अपने यहाँ सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं और खुद को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको एक एक्सपर्ट गाइड की जरूरत पड़ेगी। लूम सोलर द्वारा आज के समय में देश के हर एक जिले में यह सुविधा प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको हमारे साइट सर्वे की सुविधा के लिए अपनी बुकिंग करनी होगी। एक बार बुकिंग हो जाने के बाद, हमारे इंजीनियर आपकी साइट पर जाएंगे और आपकी जरूरत और जगह को देखते हुए, आपको Solar System Installation के हर एक मोड़ पर मदद करेंगे।