कौन-सी हैं भारत की Top 5 Best Inverter Batteries?

आप कम समय में ज़्यादा चलने बैकप देने वाली इंवर्टर बैटरी घर बैठे मंगा सकते हैं। यहां पर आपको जाने-माने ब्रांड्स की इंवर्टर बैटरी की जानकारी दी जा रही है। याहन आपको नयी टेक्नॉलजी की बैटरी के बारे में बताया जाएगा जो दुकान, स्कूल, ऑफ़िस, घर, फार्महाउस, होटेल, पेट्रोल पम्प, बैंक, जैसे जगहों में इस्तेमाल की जा सकती है।

Perfect Energy Storage

2 times battery life, consumes 50% less space, needs no maintenance & takes 60% less recharge time

Inverter battery आज हर रहने और काम करने की जगहों की जरूरत बन चुकी हैं क्योंकि पॉवर बैकअप का यह बढ़िया और किफायती तरीका हैं। इनसे आपको पॉवरकट की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। ब्रांड्स की तरफ से इन बैटरी पर वॉरंटी भी दी जा रही है। इसके अलावा अभी इन पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, तो आप अच्छी-खासी बचत भी कर सकते हैं।

1. CAML10048 (5kWh, 48V) Lithium Inverter Battery

CAML10048 एक multipurpose battery है जो की लिथियम फास्फेट सेल से बनी है। यह वही बैटरी है जो आपके मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा, इलेक्ट्रिक स्कूटी, इत्यादि में प्रयोग की जाती है। इस बैटरी का उपयोग दुकान, मेडिकल क्लिनिक, पेट्रोल पम्प, बैंक, लक्शरी होम, स्कूल, इत्यादि जैसी जगहों में किया जाता है। यह बैटरी की कुछ बातें जैसे कि

-       यह 4 बैटरी के बजाय आपको सिर्फ़ एक बैटरी ही लगानी पड़ेगी
-       इस बैटरी की क्षमता ज़रूरत पड़ने पर आसानी से बढ़ा सकते है
-       बैटरी की चार्जिंग, डिस्चार्ज और बैकप की जानकारी अपने मोबाइल / लैपटॉप पर जान सकते है
-       इस बैटरी को एक बार लगाने के बाद बार – बार पानी डालने की जरूरत नहीं है
-       इस बैटरी को 100% तक प्रयोग कर सकते है।

पूरी जानकारी आप यहाँ जान सकते है: www.loomsolar.com/pages/48v-lithium-battery

2. EXIDE 150 Ah Insta Brite Inverter UPS Battery

यह हाई पर्फॉर्मेंस वाली Inverter Battery for Home है। यह फ्यूम और लीक रेजिस्टैंट है। इसमें स्पार्क अरेस्टर फिट किया हुआ है जो इस्तेमाल के दौरान फ्यूम और एसिड को निकलने से रोकता है। इसका मेंटेनेंस आसान है। इलेक्ट्रोलाइट लेवल की जानकारी के लिए इंडिकेटर भी दिया गया है। ब्रांड की तरफ से इस बैटरी पर 36 महीने की वॉरंटी दी जा रही है।

3. Luminous Red Charge Tubular Inverter Battery

यह भी एक रीसाइक्लेबल और टॉल टैबुलर Inverter Battery for Home है। इसकी कैपेसिटी 200 Ah की है। इसमें 6 वाटर लेवल इंडिकेटर दिए गए हैं। इसमें एटॉप्टिव बैटरी चार्जिंग कंट्रोल टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे यह तेजी से चार्ज होती है। यह लो मेंटेनेंस वाली बैटरी है और लंबे समय तक रहने वाले फ्रीक्वेंट पॉवर कट में भी काफी अच्छा पर्फॉर्म करती है।

4. Amaron AAM-CR-AR200TT54 200 AH Lead Acid Battery

यह एक पॉपुलर इंवर्टर बैटरी है। इसकी कैपेसिटी 200 Ah है और ब्रांड की तरफ से इस पर 36 महीने तक की वॉरंटी दी जा रही है। इसकी ग्रिड में हाई हीट रेजिस्टैंट हाइब्रिड एलॉय का इस्तेमाल किया गया है जो इसे लो मेंटेनेंस बनाता है। हाई हीट रेजिस्टैंट होने से यह भारतीय मौसम के हिसाब से टेंपरेचर में भारी उतार-चढ़ाव में भी अच्छी तरह से काम करती है।

5. Livguard | Recyclable Inverter Battery for Small Office

यह रीसाइक्लेबल Inverter Battery for Home है। घर के अलावा छोटे ऑफिस या छोटी शॉप के लिए भी यह काफी बढ़िया रहेगी। इसकी कैपेसिटी 150Ah है और इस पर 7 साल की लंबी वॉरंटी दी जा रही है। इसकी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन आपके घर के इंटीरियर के साथ भी मैच करेगी और घर की खूबसूरती को बढ़ाएगी।

2 comments

Krishna Kumar Singh

Krishna Kumar Singh

Want to know the price

Shubham Ghuge

Shubham Ghuge

Loom solar

Leave a comment