12V vs. 24V - सोलर पैनल कौन-सा लगायें?

सोलर के प्रति लोगों में जागरूकता काफी तेजी से बढ़ रही है| जिससे घरों, ऑफ़िस, कारख़ानों, रोड लाइट, बहुमंजिला इमारतों में सोलर देखने को मिल रहा है| सोलर सिस्टम लगाने के अनेक फायदे है जिसमे बिजली बिल और पर्यावरण प्रदूषण को कम करना मुख्य है क्योंकि इस सोलर युग में भी बिजली का उत्पादन कोयलों के जरिये किया जा रहा है जिससे रोज़ाना ना जाने कितना प्रदूषण पनप रहा है| सोलर के प्रति लोगों में जागरूकता बढने से कई सारी नई सोलर कंपनियां और तकनीक बाजार में आ रही है जिससे आम उपभोक्ता जो सोलर खरीदने का सोच रहे है उन्हें सही सोलर की पहचान करने में बहुत दिक़्क़तों का सामना करना पद रहा है| जिसमे ज्यादातर उपभोक्ताओं का प्रश्न होता है कि 12 वॉल्ट और 24 वॉल्ट सोलर में से कौन सा सोलर पैनल ख़रीदे?

12 वॉल्ट के सोलर पैनल का उपयोग मुख्यतः ऑफ़-ग्रिड सोलर सिस्टम या 5 किलोवाट से छोटे सोलर सिस्टम में किया जाता है जबकि 24 वॉल्ट के सोलर पैनल का उपयोग ओन-ग्रिड सोलर सिस्टम या 5 किलोवाट से ज्यादा के सोलर सिस्टम में किया जाता है| इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे कि सोलर सिस्टम खरीदने से पहले हमे किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और साथ ही सोलर सिस्टम के भिन्न-भिन्न अंगों के साथ कितने वॉल्टेज के सोलर पैनल लगेंगे:-

 

  1. वॉल्टेज क्या है?
  2. बैटरी के साथ
  3. इनवर्टर के साथ
  4. चार्ज कंट्रोलर के साथ
  5. सोलर पैनल की जरूरत
  6. सोलर पैनल का मूल्य

1. वॉल्टेज क्या है?

वॉल्टेज क्या है

सोलर पैनल में वॉल्टेज को जानने से पहले हमें यह पता होना चाहिए की वॉल्टेज क्या है? किसी भी तार में प्रति सेकंड में होने वाले विद्युत के आदान-प्रदान को वॉल्टेज कहा जाता है| वर्तमान समय में सोलर पैनल 12 और 24 वॉल्ट मे उपलब्ध है|

2. बैटरी के साथ

बैटरी के साथ

वर्तमान समय में सोलर बैटरी केवल 12 वॉल्ट मे ही आती है| सोलर पैनल खरीदते समय हमें बैटरी के वॉल्टेज का खास ध्यान रखना होता है यदि हमारे पास एक 12 वॉल्ट की बैटरी ही है तो इसके साथ 12 वॉल्ट के ही सोलर पैनल लगेंगे और यदि 24 वॉल्ट की बैटरी (2 * 12 वर्ल्ड की बैटरी को सीरिज़ में जोड़कर) है तो 24 वॉल्ट के ही सोलर पैनल लगेंगे|

 

12 वॉल्ट बैटरी (7Ah - 150Ah) - 12 वॉल्ट सोलर पैनल (10 - 180 वाट)

24 वॉल्ट बैटरी (2*150Ah सीरिज़ में जोड़कर) - 24 वॉल्ट सोलर पैनल (300 - 375 वाट)

3. इनवर्टर के साथ

इनवर्टर के साथ

24 वॉल्ट बैटरी

बैटरी की तरह, इनवर्टर मे भी वॉल्टेज का ध्यान रखना होता है| बाजार में इनवर्टर 12 वॉल्ट 24 वॉल्ट और 48 वॉल्ट तक उपलब्ध है| 12 वॉल्ट के सोलर पैनल के साथ 12 वॉल्ट का ही इनवर्टर और 12 वॉल्ट की ही बैटरी का प्रयोग होगा जबकि 24 वॉल्ट के इनवर्टर के साथ समान वॉल्टेज के सोलर पैनल और बैटरी का प्रयोग होगा|

 

12 वॉल्ट बैटरी 12 वॉल्ट इन्वर्टर - 12 वॉल्ट सोलर पैनल (10 - 180 वाट)

24 वॉल्ट बैटरी (2*150Ah सीरिज़ में जोड़कर) - 24 वॉल्ट इन्वर्टर - 24 वॉल्ट सोलर पैनल

4. चार्ज कंट्रोलर के साथ

चार्ज कंट्रोलर के साथ

 

यदि सोलर सिस्टम में सोलर इनवर्टर की जगह सामान्य इनवर्टर का उपयोग किया जाए तो हमें चार्ज कंट्रोलर की जरूरत होगी| चार्ज कंट्रोलर में भी हमें वॉल्टेज का ध्यान रखना होता है यानी कि 12 वॉल्ट के चार्ज कंट्रोलर के साथ 12 वॉल्ट के ही सोलर पैनल बैटरी और इनवर्टर लगेंगे| इसके साथ साथ चार्ज कंट्रोलर खरीदते वक्त हमें एंपियर का भी ध्यान रखना होता है यानी 9 एंपियर के चार्ज कंट्रोलर के साथ जुड़े सोलर पैनल को हम 6 एंपियर के चार्ज कंट्रोल से नहीं चला सकते हैं|

 

चार्ज कंट्रोलर 2 एंपियर से लगाकर 10 एंपियर तक उपलब्ध है अलग अलग वाट के सोलर पैनल के साथ अलग-अलग एंपियर के चार्ज कंट्रोलर की जरूरत होगी जैसे :-

 

10 वाट सोलर पैनल - 1 एंपियर चार्ज कंट्रोलर

20 वाट - 2.5 एंपियर

180 वाट - 9 एंपियर

350 वाट - 8-9 एंपियर

5. सोलर पैनल की जरूरत

सोलर पैनल की जरूरत 

वॉल्टेज के आधार पर 12 वॉल्ट के सोलर पैनल का प्रयोग रोड लाइट, पर्यटकों की गाड़ियों, दुकानों, छोटे घरों, होम-लाइटिंग सिस्टम, सोलर वाटर पंप, फिशिंग बोट्स, और ज्यादातर ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में किया जाता है|

 

जबकि 24 वॉल्ट के सोलर पैनल का प्रयोग बड़े घरों, हॉस्पिटल, बैंक, ऑफ़िस, कॉलेज, पेट्रोल पंप, होटल या फिर ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में किया जाता है|

6. सोलर पैनल का मूल्य

सोलर पैनल का मूल्य

वॉल्टेज के आधार पर 12 वॉल्ट के सोलर पैनल 10 वाट, 20 वाट, 40 वाट, 50 वाट, 125 वाट और 180 वाट तक उपलब्ध है जिनकी कीमत 24,00 रुपए से लगाकर 15,000 रुपए तक के आते हैं|

 

जबकि 24 वॉल्ट के सोलर पैनल 330 वाट और 350 वाट मे उपलब्ध है और इनकी कीमत ₹11,000 रुपए से लगाकर 24,000 रुपए तक की कीमत में उपलब्ध है|

 

planning to install solar panel for home and business

देखिये जरूर

इस विडियो में हमने बात की है किस स्थिति में कितने वोल्टेज या वोल्ट के सोलर पैनल काम में लेंगे| किस जगह 12 वोल्ट के सोलर पैनल काम आयेंगे और किस जगह 24 वोल्ट के सोलर पैनल काम आयेंगे| इसके साथ साथ 12 वोल्ट के सोलर पैनल के साथ कोनसा इन्वर्टर, बैटरी और चार्ज कंट्रोलर काम में आएगा| 24 वोल्ट के सोलर के साथ कोनसा इन्वर्टर, बैटरी और चार्ज कंट्रोलर काम में लेंगे| और बात है कैसे आप अपने घर के लिए सोलर पैनल खरीद सकते है और मुख्य 5 बाते जिनका सोलर खरीदते वक्त आपको खास ध्यान रखना है| सोलर जंक्शन बॉक्स, सोलर डीसी वायर, सोलर पैनल की साइज़, सोलर पैनल के फायदे आदि सभी बातो की इस विडियो में बात की गयी है|

सोलर पैनल कैसे खरीदे?

सोलर पैनल कैसे खरीदे

 

सोलर उपभोक्ताओं को आज भी सोलर सिस्टम खरीदने में बहुत ज्यादा दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उपभोक्ताओं को सोलर का पूर्ण ज्ञान नहीं होता है जिससे वह सोलर विक्रेता को पूरी जरूरत नहीं समझा पाते हैं और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पांच बातें जिनका ध्यान रखते हुए हम जानेंगे कि किस समय हमें किस तरह के सोलर सिस्टम की जरूरत है|

जरूर पढ़ें

12 वॉल्ट के सोलर पैनलइनवर्टरचार्ज कंट्रोलरबैटरीवॉल्टेजसोलर पैनलसोलर पैनल का मूल्यसोलर पैनल की जरूरतसोलर पैनल कैसे खरीदे

12 comments

Neeraj kumar

Neeraj kumar

550 watt solar pannel12 volt kitna amp charge karta hai
550 watt 24 volt solar panel kitna amp chrge karta hai

Devilal tilve

Devilal tilve

12v 180w 3

Atul

Atul

मेरे पास चार सोनल पैनल है ढाई ढाई सौ वाट का और 24 वोल्ट का सिस्टम है पैनल को कैसे कनेक्ट करें
Navneet Kumar Rai

Navneet Kumar Rai

230 ahडबल बैटरी के साथ कितने vaका इनवर्टर और कितने watt का सोलर पैनल यूज होगा।

DINESH Mani Tiwari

DINESH Mani Tiwari

Mujhe solar panel chahiye

Jitin Kumar

Jitin Kumar

What sap number 6209592510

Raghvendra Kumar

Raghvendra Kumar

Mere pass luminous ka 220ah power ka battery aur invertor hai,usko charge karne ke liye kitne power ka solar plate lena hoga, please vistar se bataye.

Rajesh Kumar Yadav

Rajesh Kumar Yadav

9651153540

Pradeep Kumar

Pradeep Kumar

1 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाने में कितनी प्लेट और कितनी बैटरी की जरूरत पड़ेगी और कितने रुपए लागत आएगी
jugal.kishor jaiseal

jugal.kishor jaiseal

dilarship

jugal.kishor jaiseal

jugal.kishor jaiseal

distidutar

Waquar

Waquar

Farm house k liye solar system lagvana h vaha light Nahi h sirf 6 hrs ki light rehti h vo bhi part me Kabhi din me 2ya 3 hrs Kabhi Raat 2 ya 3 hrs

Leave a comment

सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
डीलर पंजीकरणLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar डीलर पंजीकरण
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews