दिल्ली का बिजली प्रबंधन पूरे देश में सबसे बेहतर है।अब दिल्ली सोलर ऊर्जा का भी बेहतर उपयोग करने के लिए तैयार है।दिल्ली सरकार की सोलर पॉलिसी 2024 को लेकर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस। दो दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 का ऐलान किया। इसमें कई जनहितकारी प्रावधान हैं इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है कि इसका इस्तेमाल करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो हो जायेगा और 700 से 900 रुपये प्रति माह आमदनी होगी कमर्शियल और औद्योगिक उपभोक्ताओं के बिजली बिल आधे हो जाएँगे।
क्या है दिल्ली सरकार की नई सोलर पॉलिसी?
दिल्ली की नई सोलर पॉलिसी के तहत सोलर पैनल लगाने वालों का 400+ यूनिट बिजली का बिल भी ज़ीरो हो जाएगा।दिल्ली की नई सोलर पॉलिसी के तहत अगर आप सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको कैसे और कितना फ़ायदा होगा, इस उदाहरण से समझिए..
अभी दिल्ली के लोगों का बिजली का बिल
0-200 यूनिट : जीरो
200-400 यूनिट : बिजली बिल आधा
400+ यूनिट : पूरा बिजली का बिल आता है
कैसे मिलेगा इस पॉलिसी से फायदा?
- इस पॉलिसी के तहत सोलर पैनल लगाने वालों का 400+ यूनिट बिजली का बिल भी जीरो हो जाएगा।
- इस पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली के सभी रेजीडेंशियल का बिल जीरो हो सकता है।
- कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर का भी बिजली बिल आधा होगा
- इसमें कमर्शियल और इंडस्ट्रियल को भी ₹1/Unit का मिलेगा इंसेंटिव
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
केजरीवाल सरकार ने बताया कि दिल्ली की नई सोलर पॉलिसी से कैसे फायदा होगा, कितनी सब्सिडी मिलेगी जानिए।
1. अपने घरों में प्लांट लगाने पर 10 हजार तक सब्सिडी, हर किलोवॉट पर दो हजार रुपये मिलेंगे।
2. सौर ऊर्जा से दिल्ली के हर अमीर या गरीब परिवार को अब फ्री बिजली मिलेगी।
3. रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर दिल्ली सरकार देशभर सर्वाधिक इंसेंटिव देगी।
4. कमर्शियल या इंडस्ट्रियल कंज्यूमर्स की बिजली का बिल 50 फीसदी कम होगा।