RENEWABLE ENERGY INDIA EXPO यानी REI Expo को अक्षय ऊर्जा के मामले में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा एक्सपो माना जाता है। बता दें कि इस एक्सपो का आयोजन बीते 15 वर्षों के दौरान भारत में लगातार होता आया है और इस वर्ष भी इसका आयोजन आगामी सितंबर महीने में ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा।
क्या है विशेषता?
बता दें कि इस एक्सपो में वैसी कंपनियां हिस्सा लेती हैं, जो RENEWABLE ENERGY के फिल्ड में काम कर रहे हैं। इस एक्सपो में हर साल दुनिया भर के 700 से भी अधिक Regional, National और International कंपनियों की भागीदारी होती है।
सोलर को लेकर क्या है?
बता दें कि इस एक्सपो में Solar Energy, Bio-Energy, Wind Energy, Energy Storage, Electric Vehicles and charging infra जैसे कई विषयों से जुड़े संस्थाओं और कंपनियों की भागीदारी होती है। लेकिन लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान सोलर एनर्जी को लेकर रहता है, जिसकी माँग इन दिनों पूरी दुनिया में काफी तेजी से बढ़ रही है।
बता दें कि Solar Energy के मामले में कंपनियां Solar Panel, Solar Inverter, Solar Battery, Balancing of System, Wire, Tracking System, Solar Cleaning जैसे कई Solar Products को प्रदर्शित करती हैं।
क्या देनी पड़ती है फीस
बता दें कि इस एक्सपो में हिस्सेदारी के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी पड़ती है। यदि आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, तो आप इसमें फ्री में हिस्सा ले सकते हैं।
क्या होता है फायदा?
बता दें कि इस एक्सपो में जाने के बाद, आपको Multi Level Benefit मिलेगा। क्योंकि आज के समय में देश में Solar Industry में कम से कम 1 लाख लोग काम कर रहे होंगे, जिसमें Manufacturer, Installer, Solar Professional जैसे कई लोग शामिल होते हैं। बता दें कि यह एक ऐसा एक्सपो होता है, जिसमें इन 1 लाख लोगों में से करीब 60 हजार लोग आसानी से हिस्सा लेते हैं।
यहाँ कोई भी Solar Manufacturer Company अपने कंज्यूमर को अपने सभी प्रोडक्ट्स को बिना किसी ज्यादा परेशानी के, एक बार में काफी आसानी से दिखा सकता है और अपनी सेल्स को बढ़ा सकता है। बता दें कि इस एक्सपो में अधिकांश कंज्यूमर B 2 B Segment वाले होते हैं, जो सोलर एनर्जी सेक्टर में आए Latest Technology के प्रोडक्ट्स के बारे में जानना और समझना चाहते हैं।
इस एक्सपो के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभी विजिट करें - https://renewableenergyindiaexpo.com/
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि आप ऐसे ही विषयों के बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर, अपने जीवन को बेहद आसान बनाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हमारे साथ बने रहें।
वहीं, यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगा कर खुद को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं। आपकी जरूरतों को समझते हुए, वे आपकी साइट पर जाएंगे और आपको आगे की राह दिखाएंगे।
2 comments
parag amru
i am interested
parag amru
i am interested from vist,solar panel please contact me 9764927251