आटा चकी का बिजली बिल होगा शून्य!

देश में लॉकडाउन के कारण कई लोग बेरोजगार हो गए है वही कुछ लोग के लिए रोजगार के अबसर बन गया है. इसमें स्कूल बहुत दिनों तक बंद रहा जिसके कारण पैसे कमाने के लिए आटा चकी का बिज़नस शुरू करना पड़ा. आटा चकी चलाने के लिए मोटर, चकी और बिजली होना जरुरी है. बिजली की जरुअत पूरा करने के लिए सरकारी बिजली या डीजल इंजन का प्रयोग ना करके सोलर पैनल का प्रयोग करना ज्यादा फायदेमंद होता है.

क्या है इसके फायदे?

सोलर पैनल से प्रतिदिन 6 घंटे आटा चकी चलती है और महीने का लगभग 1000 प्रतिदिन की कमाई होती है.

कौन – कौन सा उपकरण लगेंगे?

आटा चकी को sun लाइट से चलाने के लिए सोलर पैनल, पैनल स्टैंड, सोलर वायर, vfd, और अन्य इंस्टालेशन किट की जरूरत होती है.

वायरिंग कनेक्शन कैसे होगा?

यहाँ पर लूम सोलर का 390 वाट का ३२ सोलर पैनल है जिसकी क्षमता 12.5kw है. इस सोलर पैनल को फिट करने के लिए पैनल स्टैंड जहाँ पर 10 और 10 सोलर पैनल दो जगह और 12 सोलर पैनल एक जगह है.  इसके साथ 3-in-1-out dcdb जिसका आउटपुट vfd में चला गया है और vfd के आउटपुट को मोटर से कनेक्ट कर दिया गया है. यहाँ पर लाइटिंग अर्रेस्टर और अर्थिंग किट भी लगया गया है.

 

Leave a comment

सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
डीलर पंजीकरणLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar डीलर पंजीकरण
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews