Petrol Pump में Solar लगाने से फायदे ही फायदे!

पेट्रोल पंप का बिजनेस (Petrol Pump Business) एक ऐसा बिजनेस है, जिसे शुरू कर आप हर महीने एक शानदार कमाई कर सकते हैं। बता दें कि यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे शुरू करने के लिए आपको भारी निवेश की जरूरत पड़ने के साथ ही, आपको इसे चलाने के लिए भी काफी बिजली की आवश्यकता होती है।तो, इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप पेट्रोल पंप में आने वाले अपने बिजली बिल को कैसे कम सकते हैं।

Summary

बता दें कि आज के समय में पूरे देश में वाहनों की माँग अपने चरम पर है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण, हर इलाके में पेट्रोल पंप की जरूरत देखी जा रही है। बता दें कि किसी भी पेट्रोल पंप को शुरू करने के लिए आपको शुरुआती समय में कम से कम 15 लाख से 25 लाख रुपये तक का खर्च काफी आसानी आता है।

पेट्रोल पंप चलाने में बिजली की जरूरत

बता दें कि किसी भी Petrol Pump को चलाने के लिए आपको बिजली की जरूरत चौबीसों घंटे, 365 दिन होती है। इसके बिना आप अपना पेट्रोल पंप चला ही नहीं सकते हैं। यही कारण है कि किसी भी पेट्रोल पंप के मालिक को हर महीने काफी बिजली बिल भरनी पड़ती है और यदि आपके यहाँ बिजली कटौती की समस्या है, तो ऐसे में आपको जनरेटर चलाना पड़ता है। इस वजह से आपका बिजली पर आने वाला खर्च और अधिक बढ़ जाता है।

कहाँ पड़ती है बिजली की जरूरत

बता दें कि किसी भी पेट्रोल पंप में आपको बिजली की जरूरत कम्प्यूटर, लाइट, पंखा, सीसीटीवी कैमरा, पानी के लिए मोटर और हैलोजन बल्ब को जलाने के लिए पड़ती है। ऐसे में, उन्हें इतना लोड चलाने के लिए करीब 7.5 किलोवाट बिजली की जरूरत होती है।

क्या है समाधान

यदि आप अपने पेट्रोल पंप को चलाने के लिए हर महीने आने वाले भारी बिजली बिल से हमेशा के लिए राहत पाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप सोलर सिस्टम का इंस्टालेशन करवा सकते हैं। बता दें कि यदि आपको 7.5 किलोवाट बिजली की जरूरत है, तो ऐसे में आपको करीब 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम को इंस्टाल करवाना चाहिए।

कितना होता है खर्च

बता दें कि आज के समय में ज्यादातर पेट्रोल पंप सुबह से लेकर रात के 10 - 11 बजे तक ही खुले रहते हैं। ऐसे में मालिकों को Power Backup Solution के तौर पर, ज्यादा बैटरी को खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है।बता दें कि यदि आप अपने पेट्रोल पंप में 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो इसमें आपको 10 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस ब्रांड, कैपिसिटी और क्वॉलिटी के Solar Products को खरीद रहे हैं।

कैसा Solar Product लें

आप अपने पेट्रोल पंप के लिए Loom Solar के Bi Facial Solar Panel को खरीद सकते हैं। बता दें कि यह बाजार में उपलब्ध सबसे अत्याधुनिक सोलर पैनलों में से एक है, जो आपको कम से कम जगह में दोनों साइड से पूरी बिजली बना कर देता है। वहीं, सोलर बैटरी के लिए आप Loom Solar के CAML 10048 और सोलर इंवर्टर के लिए Fusion Inverter की ओर रुख कर सकते हैं, जो अपने अपने मार्केट का सर्वश्रेष्ठ उत्पाद है।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि आप ऐसे ही विषयों के बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर अपना जीवन बेहद आसान बनाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हमारे साथ बने रहें।वहीं, यदि आप अपने घर या बिजनेस में सोलर सिस्टम लगा कर खुद को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं। आपकी जरूरतों को देखते हुए, वे आपकी साइट पर जाएंगे और आपको आगे की राह दिखाएंगे। 

Leave a comment

सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
डीलर पंजीकरणLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar डीलर पंजीकरण
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews