इंडिया में  3kW सोलर सिस्टम का कीमत कितना है?

3kW सोलर सिस्टम समझने के पहले हमें 1kW और 2kW की लिमिटेशन (Limitation) को समझना जरुरी है. सोलर सिस्टम लगाने से पहले होम ऑनर (Home Owner) ये पता जरुर कर ले कि हमें चलाना क्या है? (What appliances we’ve to run). कई होम ऑनर (Home Owner) और सोलर दुकानदार (Solar Dealer / Distributor) से बात करने से पता चला है कि 1kW और 2kW सोलर सिस्टम (1kW – 2kW Solar System) पर घर के नार्मल लोड (Normal Loads) जैसे कि पंखा (Fans), कूलर (Cooler), लाइट्स (Lights), टीवी (TV), RO (Water Purifier), मिक्सर (Mixer), जूसर (Juicer), लैपटॉप (Laptop), राऊटर (Router), मोबाइल चार्जर(Mobile Charger), इत्यादि एक साथ चला सकते है.

हम आपको बता देना चाहता हूँ कि सोलर पैनल (Solar Panel) और बैटरी (Battery) का लोड्स (Home Loads) चलाने के लिए कोई मतलब नहीं है. ये आप भली - भाती समझ ले. घर के एप्लायंसेज (Appliances) कितना चलेगा वो इन्वर्टर (Inverter) पर निर्भर करता है. इन्वर्टर का सिलेक्शन (Selection of Right Inverter) कितना समझदारी से करते है ये आप पर निर्भर करता है. हमने लास्ट पोस्ट में इन्वर्टर के प्रकार विस्तार में एक्सप्लेन (Explain) किये है तो इसकी पूरी जानकारी वहाँ पर जाकर पढ़े. 

इंडिया में 1kW सोलर सिस्टम का कीमत कितना है? 

यहाँ इन्वर्टर के दो प्रकार (Types of Solar Inverter) के बारे में बात करेंगे -

 

  1. ऑफ ग्रिड सोलर इन्वर्टर (Off Grid Solar Inverter)
  2. ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर (On Grid Solar Inverter)

 

हमने कई होम ऑनर (Home Owner) से बात करने से पता चला है वो अपने घर के AC/ वाटर पम्प (Water Pump)/ नार्मल लोड्स (Normal Loads) चलाने के लिए सोलर सिस्टम लगाना चाहते है. हमलोग सभी जानते है हमारे देश में 90% जगहों पर बिजली पहुंच चुकी है पर सोलर क्यों लगाये (Why should I Install Solar)???। इसका जबाब मिलेगा - बैटरी को चार्ज (Battery Charging) करने के लिए या बिजली का बिल कम (Reducing Power Bill) करने के लिए. पर ये सभी को पता है इसमें नया क्या है?

 

हमारे देश में सोलर को नये - नये एप्लीकेशन (Solar Applications) के साथ जोड़ा जा रहा है.

 

solar application in india

 

  • वाराणसी में जो तीर्थयात्री बोटिंग करते है उस नाब (Boats) पर मोबाइल चार्जिंग (Mobile Charging), लाइट्स के लिए स्माल (Small DC Lights) सोलर सिस्टम लगा होता है,
  • मछली पालन का व्यापर (Fishing Business) प्रचलित होने के कारण यहाँ पर भी 3kW सोलर सिस्टम (3kW Solar System) लगाकर यहाँ के उपकरण चलाया जाता है
  • घूमने वाले आर्मी वैन (Movable Van) हो पहाड़ी जगहों में जाती है वहाँ पर भी सोलर सिस्टम का प्रयोग (Use of Solar System) में किया जा रहा है.
  • आइसक्रीम फैक्ट्री (Ice-cream Factory) जहाँ बिजली 24 * 7 पावर बैकअप (Power Backup) की जरुरत होती है, वहाँ पर भी सोलर सिस्टम (Solar System) का प्रयोग किया जा रहा है.
  • सिलाई मशीन (Stitching Machine) चलाने के लिए.

 

ये सभी सोलर एप्लीकेशन (Solar Applications) उस जगहों के लिए है जहाँ बिजली का पावर कट की ज्यादा प्रॉब्लम है या बिजली तो रहती है पर वोल्टेज 90V - 190V (Voltage: 90V – 190V) तक ही रहती है. ऐसे परिस्थिति में बिजली होते हुए भी बैटरी नहीं चार्ज हो पाती है.

 

वैसा घर जहाँ गर्मी में AC चलता है और ठंडी में गीजर (Geyser) चलता है, उनका बिजली का बिल 1000 रूपया से ऊपर आता है. ये वैसे जगह का सोलर एप्लीकेशन है जहाँ पर पावर कट (Power cut) का 2 घंटे का कम होता है और वहाँ का बिजली का बिल 7 - 9 प्रति यूनिट है.

वाटर पम्प (Residential Water Pump) या ऐसी (Air Conditioner) चलना है, कौन - सा सोलर सिस्टम (Solar System) ले?

 can we run water pump on 3 kw solar system

can we run air conditioner on solar panel

इसकी जानकारी लेने से पहले कुछ सबाल स्वयं से पूछे - अभी सोलर सिस्टम नहीं है, तो वाटर पम्प और ऐसी कैसे चलाते है? हमें लगता है कि आपका जबाब कुछ ऐसा होगा-

 

  • लाइट नहीं रहने पर नहीं चलाते है.
  • मेरे पास जेनेरेटर (Generator) है, उस पर चलाते है.
  • मेरे पास AC (Air Conditioner) है बिजली जाने के बाद चलाना चाहते है.
  • मेरे पास पानी के मोटर (Submersible Pumps) है, बिजली जाने के बाद चलाना चाहते है.

 

इनमे से जिनका जबाब ये है कि लाइट जाने के बाद वाटर पम्प / ऐसी चलाना चाहते है, उनके लिए 3kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (3kW Solar System) लगेगा और जिनका जबाब यह है कि मेरे यहाँ लाइट बहुत कम जाती है, पावर बैकअप के लिए इन्वर्टर बैटरी (Inverter Battery) है, वोल्टेज 220V के लगभग हमेसा रहता है और हम बिजली का बिल कम करना चाहते हैं उनके लिए 1 सोलर पैनल से 3 KW तक ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) लगा सकते है. यदि कम सोलर पैनल लगाते है तो कम बिजली बिल कम होगा और ज्यादा सोलर पैनल लगाये तो ज्यादा बिजली बिल कम होगा.

यहाँ तक आपको समझ में आ गया होगा कि कौन-सा सोलर सिस्टम, कब, कहाँ के लिए खरीदना उचित होगा।

3kW सोलर सिस्टम का क्या (Meaning of 3kW Solar System) होता है?

सोलर पैनल की क्षमता वाट में मापते है - 1kW = 1000Watt और 3kW = 3000Watt होता है. इस सिस्टम में प्रयोग में होने वाले सोलर पैनल (Solar Panel), इन्वर्टर (Inverter), बैटरी (Battery), मॉउंटिंग स्ट्रक्चर (Mounting Structure), MC4 कनेक्टर (MC4 Connector), वायर (DC/AC Wire), MCB, इत्यादि 3kW के अनुसार होगा।

3kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (Meaning of 3kW Off Grid Solar System) क्या होता है और इसका क्या प्राइस (Price of 3kW Off Grid Solar System) है?

3kw off grid solar system price in india

3kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (3kW Off Grid Solar System) वैसा सोलर सिस्टम है जो घर (Home), ऑफिस (Office), स्कूल (School), हॉस्पिटल (Hospital), विला (Villa) को 24*7 पावर उपलब्ध कराती है. यह घर के समान्य लोड (Normal Loads) के साथ पानी के मोटर / ऐसी (Water Pump / AC) भी साथ में चलेगा। पानी के मोटर (0.5 HP/ 1HP)  /  ऐसी (1.5 Ton) एनर्जी एफ्फिसिन्सेन्ट (Energy Efficient) होगा जिसकी बिजली बिल बहुत कम खपत होती है। सिस्टम खरीदने के पहले पानी के मोटर /  ऐसी का कंसम्पशन (Water Pump / AC) जरूर पता करले अन्यथा जब आप एप्लायंसेज (Appliances) को स्टार्ट करेंगे तो इन्वर्टर ट्रिप (Overload) कर जाएगा।

 

3kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का प्राइस (Price of 3kW Off Grid Solar System) लगभग Rs. 2,85,000 होता है जिसमे 350 Watt का 9 सोलर पैनल (Solar Panels), 150Ah का 4 सोलर बैटरी (Solar Battery) जिसकी वारंटी 5 इयर्स (5 years warranty) की होती है, 3kW का सोलर PCU (Solar PCU) होगा जो MPPT टेक्नोलॉजी (MPPT Technology) से बना होगा होगा, 2 row  सोलर पैनल स्टैंड (2 row Solar Panel Stand) जो आपके  रूफटॉप स्पेस (Rooftop Space) को सेव (Save) करेगा, ACDB / DCDB बॉक्स, लाइटिंग अरेस्टर, 10 mm 2 core DC wire मिलता है जिसकी लम्बाई 10-15 मीटर की होती है. सोलर पैनल स्टैंड का सिलेक्शन कस्टमाइज्ड (Customized Solar Panel Stand) भी दिया जाता है इसके लिए होम ऑनर (Home Owner) को सोलर खरीदते समय बताना रहता है कि मैं अपने सोलर पैनल को हाई राइज सोलर स्टैंड (High rise solar panel stand) पर इनस्टॉल करबाना चाहता हूँ.    

 

3kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की जनरेशन (Generation of 3kW Off Grid Solar System) की बात करें तो यह सिस्टम लगभग 15 यूनिट्स प्रति दिन (15 Units per day) पावर उत्त्पन करता है और इसका ROI लगभग 4-5 years (ROI: 4-5 yrs.) में मिल जाता है.

3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (Meaning of 3kW On Grid Solar System) क्या होता है और इसका क्या प्राइस (Price of 3kW On Grid Solar System) है?

3kW on grid solar system price in india

3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (3kW On Grid Solar System) वैसा सोलर सिस्टम होता है जहाँ बिजली मात्र 2 घंटे से कम और महीने का बिजली का बिल लगभग 3000 आता है. ये एरिया हो सकता है हर स्टेट (State) के मेट्रो सिटीज (Metro Cities)  हो सकता है. यहाँ के घरों में गर्मी के मौसम के लिए ऐसी (Air Conditioner) और ठंडी के के मौसम के लिए गीजर (Water Geysers) दोनो घरो में लगा होगा।

 

3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का प्राइस (Price of 3kW On Grid Solar System) लगभग 1, 62,000 से 2, 40,000 तक पड़ता है. ये प्राइस ब्रांड (Brands), प्रोडक्ट (Product), वारंटी (Warranty), गारंटी (Guaranty), सर्विस (Service & Support) पर निर्भर करता है.

 

3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (3kW On Grid Solar System) में जिसमे 350Watt का 9 सोलर पैनल (Solar Panels), 3kW का ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर (Grid Tie Solar System) या माइक्रो इन्वर्टर (Micro Inverter), 2 Row सोलर पैनल स्टैंड (2 Row Solar Panel Stand) जो आपके  रूफटॉप स्पेस को सेव करेगा, ACDB / DCDB बॉक्स, लाइटिंग अरेस्टर, 10 mm 2 core DC wire मिलता है जिसकी लम्बाई 10-15 मीटर की होती है.

net meter in single phase and three phase   

3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम सिंगल फेज (Single Phase) होता है इसलिए नेट मीटर (Net Meter) भी सिंगल फेज होता है. 3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने से पहले अपने घर का एक्सीसिटिंग स्नास्काशनड (Existing Sanctioned Load) लोड जरूर चेक करे क्योंकि एक्सिस्टिंग लोड (Existing Load) का मात्र 80% ही आप घर पर सोलर लगा सकते है 

 

घरों में ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) लगवाने पर सरकार सब्सिडी (Government Subsidy on Solar Panel) भी देती है. ये सब्सिडी स्कीम (Subsidy Scheme) पाने के लिए आपको अपने एरिया में रजिस्टर्ड कम्पनी (Registered Empanelled Agencies, Firms, Installer, Manufacturer) से लगबाना होगा। इसकी पूरी जानकारी यहाँ दिया हुआ है. यह सब्सिडी स्कीम मध्य प्रदेश का है पर लगभग हर राज्य का सामान ही रहता है.

 

planning to install solar panel for home and business

लूम सोलर 3kW सोलर पैनल प्राइस (Cost of Loom Solar 3kW Solar Panel)

3kw loom solar panel price in india

लूम सोलर (Loom Solar) फरीदाबाद की इंडियन मोनो पैनल मैन्युफैक्चरर (Mono Panel Manufacturer) है जो 10 वाट से 375 वाट तक का सोलर पैनल बनती है. यह कंपनी इनोवेशन के लिए प्रसिद् है. इस कंपनी से सोलर पैनल की नई टेक्नोलॉजी वाला सोलर पैनल बनाया है - मोनो पैनल (Mono Panel) और ऐसी मॉडुल (AC Module)। 3kW सोलर पैनल (Price of 3kW Loom Solar Panels) खरीदने पर लूम सोलर का 375 वाट का 9 पैनल आता है जिसकी प्राइस Rs. 108,000 का पड़ता है. यह कंपनी एक पैनल (375 वाट) से लेकर 10 किलो वाट (kW) तक सोलर पैनल आपके घर (Home Delivery) तक पहुँचती है और जरुरत के अनुसार इनस्टॉल (Installation Service) भी करबाती है. लूम सोलर का प्रोडक्ट लूम सोलर वेबसाइट (www.loomsolar.com), अमेज़न (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), और लूम सोलर रिटेल शॉप (Local Shop) पर उपलब्ध है.

लुमिनस 3kW सोलर पैनल प्राइस (Cost of Luminous 3kW Solar Panel)

 3kw luminous solar panel price in india

लुमिनस (Luminous) गुडगाँव (Gurgaon) की इंडियन पावर बैकअप सलूशन (Inverter Battery Company) कंपनी है जो इन्वर्टर बैटरी के प्रसिद् है. यह कंपनी अपने इन्वर्टर बैटरी कंस्यूमर के लिए सोलर पैनल भी बनती है. यह पोलीक्रिस्टलीने सोलर पैनल बनाते है जो मोनो सोलर पैनल से सस्ता होता है. जिनके पास सोलर इनस्टॉल की जगह पर्याप्त है और बजट कम है उनके लिए इस टेक्नोलॉजी का पैनल बहुत ही सही है. 3kW सोलर पैनल खरीदने पर लुमिनस (Price of 3kW Luminous Solar Panels) का 335 वाट (Watt) का 9 पैनल आता है जिसका प्राइस Rs. 112,500 है. इनका प्रोडक्ट आपके एरिया में इन्वर्टर बैटरी शॉप (Inverter Battery Shop) पर मिल जायेगा।

वारी 3kW सोलर पैनल प्राइस (Price of Waaree 3kW Solar Panel)

 3kW waaree solar panel price in india

वारी (Waaree) मुम्बई की इंडियन सोलर पैनल मनुफक्चेरे है जो लार्ज यूटिलिटी स्केल प्रोजेक्ट्स में काम करती है. इस कंपनी का प्रोडक्ट्स गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स (Government Projects), सोलर पार्क्स (Solar Parks), रेलवे स्टेशन (Railway Station), एयरपोर्ट (Airport),फैक्ट्री (Factory), इत्यादि पर देखने को मिल जाएगा। इनके पास 330-24V में सोलर पैनल उपलब्ध है जो पोलीक्रिस्टलीन सेल (Polycrystalline Solar Cell) का बना हुआ है. इस कंपनी का 3kW सोलर पैनल (Price of 3kW Waaree Solar Panel) खरीदने पर आपको 9 पैनल मिलेगा जिसका प्राइस Rs. 66,000 है. यह प्राइस केबल GST Include है. Transportation कॉस्ट कंस्यूमर (Buyers) को देना होता है. लेकिन इनका प्रोडक्ट 5kW से कम बहुत ही मुश्किल से मिलेगा।

विक्रम सोलर 3kW पैनल प्राइस (Vikram Solar 3kW Solar Panel Price in India)

 3kw vikram solar panel price in india

विक्रम सोलर सोलर पैनल मनुफक्चेरेर (Solar Panel Manufacturer) के लिस्ट में बड़ा नाम है. यह कोलकत्ता की सोलर पैनल मनुफक्चररिंग कंपनी (Kolkata Based Solar Panel Manufacturer) है जो लार्ज स्केल सोलर प्रोजेक्ट्स (Large Scale Solar Projects) में काम करती है. इनका प्रोडक्ट इंडिया में गवर्नमेंट टेंडर (Government Tender) और इंटरनेशनल मार्किट (International Market) में ज्यादा देखने को मिलता है. यदि आप विक्रम सोलर 3kW सोलर पैनल प्राइस (Price of 3kW Vikram Solar Panels) की बात करे तो इनका लगभग 75,000 है. यह प्राइस में transportation कॉस्ट जुड़ा नहीं है. ये आपको अलग से देना पड़ता है. विक्रम सोलर पैनल के 3kW सोलर पैनल खरीदने के लिए इसके डिस्ट्रीब्यूटर / डीलर (Distributor / Dealer)से ही ख़रीदे सकते है.

अडानी सोलर 3kW पैनल प्राइस (Adani Solar 3kW Solar Panel Price in India)

3kw adani solar panel price in india

अडानी (Adani) सोलर सोलर पैनल और सोलर सेल मनुफक्चेरेर (Solar Panel & Solar Cell Manufacture) है. यह अहमदाबाद, गुजरात की सोलर पैनल मनुफक्चररिंग कंपनी (Ahmedabad Based Solar Panel Manufacture) है जो लार्ज स्केल सोलर प्रोजेक्ट्स (Large Scale Solar Projects) में काम करती है. इनका प्रोडक्ट इंडिया (India) में गवर्नमेंट टेंडर (Government Tender) और इंटरनेशनल मार्किट (International Market) में ज्यादा देखने को मिलता है. यदि आप अडानी सोलर 3kW सोलर पैनल प्राइस (Price of 3kW Adani Solar Panels) की बात करे तो इनका लगभग 68,000 है. यह प्राइस में transportation कॉस्ट जुड़ा नहीं है. ये आपको अलग से देना पड़ता है. अडानी सोलर पैनल के 3kW सोलर पैनल खरीदने के लिए इसके डिस्ट्रीब्यूटर / डीलर (Distributor / Dealer) से ही ख़रीदे सकते है.

लुमिनस 3kW ऑफ ग्रिड सोलर इन्वर्टर प्राइस (Price of Luminous 3kW Off Grid Solar Inverter)

 3kW luminous off grid solar inverter price in india

लुमिनस इन्वर्टर बैटरी की जनि-मानी कंपनी है जो नॉर्मल इन्वर्टर (Normal Inverter) और सोलर इन्वर्टर (Solar Inverter) दोनों बनाती है. सोलर इन्वर्टर में चार्ज कंट्रोलर (Charge Controller) इनबिल्ट रहता है. इस इन्वर्टर में MPPT टेक्नोलॉजी का चार्ज कंट्रोलर लगाया जाता ह जिसकी एफ्फिसिन्सी (Efficiency) 95% होता है. लुमिनस 3 kW ऑफ ग्रिड इन्वर्टर (Price of Luminous 3kW Off Grid Solar Inverter) का प्राइस 40,000 है जिसपर पानी के मोटर (Residential Water Pump) या एयर कंडीशनर (AC) के साथ घर के सारे उपकरण चलेंगे। इनके इन्वर्टर की सबसे खाश बात जो सभी कंस्यूमर (Home Owners) को अच्छा लगता है वो है इसका आयरन बॉडी (Iron Body) का बना होता है जिसके कारन ये इन्वर्टर बहुत ही मजबूत (Strong) होता है और इसी के साथ इसके बेस (Base) में पहिया (Wheels) लगा होता है जिसे इन्वर्टर को एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाने में आसानी होती है.

लूम सोलर 3kW ऐसी मॉडुल (Loom Solar 3kW AC Module)

3kW loom solar ac module price in india

ऑन ग्रिड की मार्किट (On Grid Market) को देखते हुए फरीदाबाद की कंपनी (Faridabad Solar Company) लूम सोलर ने लांच किया है AC Module जो ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम (Grid Connected Solar System) है. इसकी खाश बात यह है कि ये 375Watt से स्टार्ट होता है और जरुरत के अनुसार 1kW, 2kW, 3kW, 5kW, 7kW, 10kW और इसके ऊपर का सिस्टम बना सकते है और ये बिना गोवेर्मेंट के अप्रूवल (Without Government Approval) बिना लगा सकते है. इसकी अप्रूवल की जरुरत तब है जब आप ये बिजली बेचने के पर्पस से नहीं लगाते है. लूम सोलर 3kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की प्राइस (Price of 3kW On Grid Solar System) लगभग 2,40,000 है जिसमे आपको 9 AC  मॉडल (AC Module) होंगे, 2 Row  सोलर पैनल स्टैंड (2 row solar panel stand) जो आपके रूफटॉप स्पेस (Rooftop Space) को सेव करेगा, ACDB, लाइटिंग अरेस्टर, 2.5mm 2 core AC wire मिलता है जिसकी लम्बाई 10-15 मीटर की होती है. सोलर पैनल स्टैंड का सिलेक्शन कस्टमाइज्ड (Customized Solar Panel Stand) भी दिया जाता है इसके लिए होम ऑनर को सोलर खरीदते समय बताना रहता है कि मैं अपने सोलर पैनल को हाई राइज सोलर स्टैंड पर इनस्टॉल कर बाना चाहता हूँ.

लुमिनस 3kW ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर प्राइस (Cost of Luminous 3kW On Grid Solar Inverter)

3kw luminous on grid solar price in india

लुमिनस इंडिया की इन्वर्टर बैटरी कंपनी ने लॉच किया ग्रिड कनेक्टेड सोलर इन्वर्टर। यह इन्वर्टर स्ट्रिंग इन्वर्टर (String Inverter) है जो बिजली बिल कम करने का काम करता है. यदि 3kW ऑन इन्वर्टर की प्राइस (Price of 3kW Luminous On Grid Inverter) की बात करेंगे तो  इसकी प्राइस 39000 है. इसका इंस्टालेशन (Installation) नार्मल इन्वर्टर नहीं होता है. इसको इनस्टॉल करने के लिए नेट मीटर (Net Meter) की जरुरत होती है जो गवर्नमेंट की अप्रूवल (Government Approval) की जरुरत होती है. मेरा होम ऑनर के लिए यह सुझाब है कि वो कम्पलीट सिस्टम ख़रीदे, ना कि केबल इन्वर्टर खरीदे।

ग्रोवाट 3kW ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर प्राइस (Cost of Growatt 3kW On Grid Solar Inverter)

3kW growatt on grid solar inverter price in india

ग्रोवाट (Growatt) चीन की नंबर 1 Residential सोलर इन्वर्टर ब्रांड (China’s No. 1 Residential Solar Inverter Brand) है जो सिंगल फेज (Single Phase) और थ्री फेज (Three Phase) ऑन ग्रिड इन्वर्टर बनती है. इनका प्रोडक्ट इंडिया में लगने वाले सोलर बड़े प्रोजेक्ट्स में देखने को मिल जाएगा। ग्रोवाट 3kW ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर सिंगल फेज (Price of 3kW Growatt Single Phase Inverter) की प्राइस लगभग 24,000  है.

डेल्टा 3kW ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर प्राइस (Cost of Delta 3kW On Grid Solar Inverter)

3kw on grid solar inverter price in india

डेल्टा (Delta) ताईबान की इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी (Taiban Based Electronics Company) है जो सोलर इन्वर्टर ब्रांड सिंगल फेज और थ्री फेज ऑन ग्रिड इन्वर्टर (Grid Tie Solar Inverter in Single Phase / Three Phase) बनती है. इनका प्रोडक्ट इंडिया में लगने वाले सोलर बड़े प्रोजेक्ट्स (Large Scale Solar Projects) और 5kW से देखने को मिल जायेगा। डेल्टा 3kW ऑन ग्रिड सोलर इन्वर्टर सिंगल फेज की प्राइस (Price of 3kW Delta On Grid Inverter in Single Phase)लगभग 30,000 है.

लूम सोलर 3 kW पैनल स्टैंड प्राइस (Cost of Loom Solar 3 kW Solar Stand)

3kW loom solar mounting structure price in india

पैनल स्टैंड (Panel Stand) या मॉउंटिंग स्ट्रक्चर (Mounting Structure) या ब्लैसिंग सिस्टम (Balancing System) सोलर सिस्टम का एक महत्वपूर्ण कॉम्पोनेन्ट होता है. ये Galvanized Iron का बना होता है जिस पर जंग नहीं लगता है. ये सोलर पैनल की सुरक्षा प्रदान करती है. 3 kW सोलर पैनल स्टैंड का प्राइस Rs.18,000 है.

3 kW MC4 कनेक्टर्स & DC वायर प्राइस (Cost of 3 kW MC4 Connector & DC Wire)

3kW installation accessories in india

सोलर पैनल को आपस में कनेक्ट करने के लिए MC4 कनेक्टर (MC4 Connector) का प्रयोग करते है जिसका प्राइस लगभग 500 रुपये का होता है. MC4 कनेक्टर 1 इन 1 आउट (1-in-1-out), 2 इन 1 आउट (2-in-1-out), 3 इन 1 आउट (3-in-1-out) और 4 इन 1 आउट (4-in-1-out) रेंज में आता है. इन्ही सबको प्रयोग करके 3kW सोलर सिस्टम बनाया जाता है.

 

सोलर पैनल (Solar Panels) और इन्वर्टर (Solar Inverter) के कनेक्शन के लिए DC वायर (DC Wire) का प्रयोग करते है. DC वायर में करंट का फ्लो AC वायर के मुकाबले जयादा होता है. 3 kW सोलर सिस्टम में 10 mm - 2 core DC वायर दिया जाता है जिसका प्राइस 300 per sq. meter रहता है.

 

इंस्टालेशन उपकरण का प्रोडक्ट (Solar Installation Accessories) और उसके स्पेसिफिकेशन जयादा कम हो सकता है, इसके लिए जब  आप सोलर पैनल ख़रीदे को इंस्टालेशन कैसे आपको करबाना है पूरी तरह इंस्टालेशन टीम को बताये ताकि आपके पास कम्पलीट प्रोडक्ट जा सके और आपके सिस्टम की इंस्टालेशन प्रॉपर हो पाये।

निष्कर्ष

आपके घर को ग्रीन हाउस (Eco-friendly) बनाने के लिए सरकार के द्वारा बहुत सारी योजना चलाया जा रहा है और इसी के साथ बहुत सारी प्राइवेट कंपनी भी काम कर रही है. सभी का एक ही उदेश है - अपने घर हो अपनी बिजली

12 comments

Sher Singh

Sher Singh

Please intimate cost of 3 KW luminous solar system including all charges and government subsidy which is capable to operate 1.5 ton AC and submersible single phase pump.

Kaleshwar yadav

Kaleshwar yadav

सोलर लगबाना है

Tejbhan patel

Tejbhan patel

I want a 3kva complete seller plant. I like this

Tejbhan patel

Tejbhan patel

I want a 3kva complete seller plant. I like this

Nigam singh

Nigam singh

3 kva ac panal set require

Jagannath prasad sharms

Jagannath prasad sharms

3 kilowatt solar system

Jagannath prasad sharms

Jagannath prasad sharms

3 kilowatt solar system

Santosh kumartiwari

Santosh kumartiwari

9131991282

Swadesh

Swadesh

3 ac 2 fridge 4 fen and 5 light aur samersable ka karcha kitna aaega aur kitna kilo watt ka connection hona chaiya

Suresh Kumar

Suresh Kumar

Ware 1 k wat prised melaga

Shyam Kumar

Shyam Kumar

I want a 3kva complete solar plant

Ajay Kumar Yadav

Ajay Kumar Yadav

3kw solar panel lagna me kitan kharch ayega kay sabcd par milat ha

Leave a comment

ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਵਿਕਣ ਵਾਲੇ ਉਤਪਾਦ

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews