क्या सोलर पैनल सिस्टम Low Voltage में काम करता है?

यह खरीफ फसल का समय है। ऐसे समय में किसानों को काफी सिंचाई की जरूरत होती है। लेकिन, आज देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और वे अपने खेतों की सिंचाई के लिए पूरी तरह से बिजली पर निर्भर होते हैं। लेकिन आज के समय में बिजली काफी महंगी होने के साथ ही, बिजली कटौती और Low Voltage जैसी कई अन्य परेशानियां भी होती हैं।तो, इस लेख में हम आपको Low Voltage की समस्या के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें -

क्यों होती है Low Voltage की समस्या?

बता दें कि भारत जैसे देश में Low Voltage की समस्या का सबसे बड़ा कारण यह है कि हमारे एरिया में जो ट्रांसफॉर्मर होते हैं। उस पर अत्यधिक लोड बढ़ना। यानी कि हमारे एरिया में बिजली की जितनी जरूरत है या जितनी बिजली Generate हो रही, Consumption उससे ज्यादा बढ़ना। आम तौर पर इसकी वजह ज्यादा आटा चक्की, पानी का मोटर, इंडक्शन, आदि चलना होता है।

क्या होती है Permanent Low Voltage की समस्या भी?

बिल्कुल, आज के समय में बिहार या हरियाणा जैसे कई राज्यों के कई हिस्सों में Permanent Low Voltage की समस्या काफी आम है।बता दें कि Low Voltage की समस्या की समस्या के कारण, लोगों को यह अक्सर पता ही नहीं चलता है कि वे क्या चलाना है और क्या नहीं। ऐसे में वे अपने घर में Stabilizer रखते हैं, जो Low से High वोल्टेज को बूस्ट करने के काम आता है। बता दें कि इसकी मदद से आप 90 वोल्ट की बिजली को भी बूस्ट करके 220 वोल्ट तक काफी आसानी से ले जा सकते हैं।

बिजली बिल को आना ही है

यदि आपके एरिया में Permanent Low Voltage की समस्या है, तो ऐसा नहीं है कि आपको महीने के अंत में बिजली बिल कम आएगा। आपको जो बिजली बिल आनी होती है, उतनी आती ही है।साथ ही, यदि आपके यहाँ का MDI 3 किलोवाट है और आपको जरूरत 5 किलोवाट की है, तो ऐसे में आप बिजली विभाग से अपना Sanction Load बढ़वा लें। इससे विभाग को आपके एरिया में बिजली सुधारने में काफी मदद मिलेगी।

अपनाएं सोलर सिस्टम

यदि आपके एरिया में Permanent Low Voltage की समस्या है, तो आप अपने घर में ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (Off Grid Solar System) लगा सकते हैं। इससे यदि आपके यहाँ Low Voltage भी होता है, तो भी आपके घर के सभी उपकरण आसानी से चलते रहेंगे। बता दें कि इसमें आपको दिन के समय में सीधे सोलर पैनल से बिजली मिलेगी और रात के समय में सोलर बैटरी से। यहाँ यदि आप सोलर सिस्टम के बीच में Stabilizer भी लगा लेते हैं, तो आपके Inverter को प्रोपर 220 वोल्ट मिलता रहेगा।

न खरीदें On Grid Solar System

यदि आपके घर में Low Voltage की समस्या है, तो ऐसी स्थिति में आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) बिल्कुल न लगाएं। क्योंकि उसमें इंवर्टर में वोल्टेज रेंज 180 वोल्ट से लेकर 220 वोल्ट के बीच रहता है। यानी वोल्टेज इसके बीच रहेगा, यह तभी काम करेगा। अन्यथा नहीं करेगा।लेकिन ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (Off Grid Solar System) में ऐसी दिक्कत नहीं होती है। यहाँ यदि इससे कम वोल्टेज रहा, तो आपको सीधे सोलर पैनल या बैटरी से बिजली मिलने लगेगी।

निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा। यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगाते हुए, खुद को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं। आपकी जरूरतों को देखते हुए, वे आपकी साइट पर जाएंगे और आपको सोलर इंस्टालेशन के हर मोड़ को मदद करेंगे।

Leave a comment

ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਵਿਕਣ ਵਾਲੇ ਉਤਪਾਦ

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews