On Grid, Off Grid और Hybrid Solar System में क्या अंतर है?

आज के समय में पूरे भारत में सोलर एनर्जी (Solar Energy) की माँग तेजी से बढ़ती जा रही है। खास कर जब से भारत सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Yojna) की घोषणा की है तब से Solar Market में काफी बूम आया है। तो आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर सोलर सिस्टम कितने प्रकार (Types of Solar System) होते हैं और इसे आप आसानी से कैसे इंस्टाल कर सकते हैं।

क्या होता है ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (What Is On Grid Solar System)

On Grid Solar System एक ऐसा सिस्टम होता है, जो ग्रिड से कनेक्टेड होता है। इसमें आपके लिए बैटरी अनिवार्य नहीं होता है। इसे लगाने से आप अपने महीने के बिजली बिल को 80 से 90 प्रतिशत तक आसानी से कम कर सकते हैं। इस सिस्टम को लगाने के लिए आपको सरकार से अप्रूवल लेने की जरूरत पड़ती है, क्योंकि इसमें नेट मीटर लगता है।

क्या होता है ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (What Is Off Grid Solar System)

यह सोलर सिस्टम को लगा कर आप बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। क्योंकि, इस सिस्टम में सोलर पैनल और इंवर्टर के साथ सोलर बैटरी का भी इस्तेमाल होता है। यह सिस्टम वैसे जगहों के लिए सबसे अच्छा है, जहाँ पावर कट की दिक्कत अधिक है या बिजली काफी महंगी है। इस सिस्टम को लगाने के लिए आपको सरकारी से अप्रूवल लेने की जरूरत नहीं पड़ती है।

क्या होता है हाइब्रिड सोलर सिस्टम (What Is Hybrid Solar System)

यह एक ऐसा सोलर सिस्टम होता है, जिसे आप ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे आप ग्रिड से भी कनेक्ट कर सकते हैं।

रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान (5 Things You Should Check Before Install Rooftop Solar)

1. Installation Location

यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप सही स्पेस का सेलेक्शन करें। आज आप सोलर पैनल को अपने छत के साथ, बाल्कनी में भी आसानी से लगा सकते हैं। बस यह Shadow Free होना चाहिए। यदि आप 3 किलोवाट या 5 किलोवाट या इससे भी अधिक के सोलर कैपेसिटी के सिस्टम को लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप लूम सोलर के साइट सर्वे की बुकिंग कर सकते हैं, जो आपको देश के हर एक जिले में केवल 1000 रुपये की फीस पर मिलती है।

2. Solar Budget

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) में आपको प्रति किलोवाट 55 से 60 हजार रुपये का खर्च आता है। वहीं, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (Off Grid Solar System) में आपको प्रति किलोवाट करीब 1 लाख रुपये का खर्च आता है। वहीं, यदि आप बात करें सोलर पैनलों की कीमत के बारे में तो, आज के समय में मार्केट में 10 वाट से लेकर 550 वाट तक के सोलर पैनल्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत लगभग 1000 रुपये से शुरू होती है और 25 हजार रुपये तक होती है।

हालांकि, यदि आप इसे डिस्काउंट ऑफर में लेते हैं, तो इस पर आपको काफी बजत हो सकती है। लूम सोलर के प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

3. Solar Subsidy

सरकार द्वारा ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम (Grid Connected Solar System) को लगाने के बाद, आपको सब्सिडी दी जाती है। यहाँ आपको 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर करीब 78 हजार रुपये की सोलर सब्सिडी (Solar Subsidy) मिलती है। यानी, यदि आपको 3 किलोवाट के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में 1.80 लाख रुपये का खर्च आ रहा है, तो सब्सिडी मिलने के बाद आपको केवल 1.02 लाख रुपये का खर्च आएगा। सोलर सब्सिडी पाने के लिए आपको डिस्कॉम में पंजीकृत विक्रेता से ही सोलर सिस्टम लगवाना होगा। तभी आपको सब्सिडी का लाभ मिल पाएगा। 

4. Difference

इसका मतलब है कि आप सोलर लगाने से पहले और सोलर लगाने के बाद क्या फर्क देखते हैं। जैसे कि यदि आप सरकारी सब्सिडी पर सोलर लगाएंगे, तो ऐसे में बिजली नहीं रहेगी या Low Voltage भी रहा तो सोलर सिस्टम काम नहीं करेगा। इसलिए सोलर लगाने से पहले हर सिस्टम के फायदे और नुकसान को अच्छी तरह से समझ लें।

 5. Installation

आज 1 किलो वाट सोलर पैनल को इंस्टाल करने के लिए आपको लगभग 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होतोी। इसलिए सोलर लगाने से पहले Solar Installation Area का ठीक से चयन करें। यदि आप अपने यहाँ 10 वाट, 20 वाट, 55 वाट जैसे किसी मिनी सोलर पैनल (Mini Solar Panel) को इंस्टाल कर रहे हैं, तो इसे आप इंटरनेट या स्थानीय मिस्त्री की मदद से खुद से भी लगा सकते हैं। लेकिन, यदि आप किसी बड़े सोलर प्रोजेक्ट को इंस्टाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक प्रोफेशनल सपोर्ट की जरूरत होगी। इस लिए बिना कोई रिस्क लिए इसे पेशेवर लोगों से ही इंस्टाल करवाएं। नहीं तो, एक छोटी सी गलती के कारण आपको भारी नुकसान हो सकता है। लूम सोलर द्वारा आपको यह सुविधा आसानी से मिल जाती है।

Conclusion

यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगाते हुए, खुद को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। लूम सोलर द्वारा आपको देश के किसी भी हिस्से में 1000 रुपये की मामूली फीस पर साइट सर्वे की सुविधा दी जाती है। एक बार बुक करने के बाद, हमारे इंजीनियर आपकी साइट पर जाएंगे और आपको में प्रोडक्ट सेलेक्शन से लेकर सब्सिडी और इंस्टालेशन तक में पूरी मदद करेंगे।

Leave a comment

அதிகம் விற்பனையாகும் பொருட்கள்

பொறியாளர் வருகைபொறியாளர் வருகை
Loom Solar பொறியாளர் வருகை
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
டீலர் பதிவுLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar டீலர் பதிவு
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews