Solar Panel For Home - Loom Solar

आज सोलर इंडस्ट्री (Solar Industry) काफी तेजी से बूम कर रही है। ऐसे में ग्राहकों के मन में सोलर लगाने को लेकर कई तरह के सवाल उठते हैं कि उनके घर के लिए सबसे अच्छा सोलर पैनल (Best Solar Panel For Home) क्या होगा? सोलर पैनल को खरीदने में कितना खर्च आएगा (Solar Panel For Home Price) कितना आएगा?, आदि। तो, आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

घर के लिए सबसे अच्छा सोलर पैनल कौन सा है? (Best Solar Panel For Home) 

आज के समय में बाजार में कई तरह के सोलर पैनल (Types of Solar Panel) उपलब्ध हैं। जैसे कि बाई फेसियल सोलर पैनल (Bifacial Solar Panel), टॉप कॉन सोलर पैनल (TopCon Solar Panel), मोनो पर्क सोलर पैनल (Mono PERC Solar Panel) और डीसीआर सोलर पैनल (DCR Solar Panel यानी DCR Domestic Content Requirement Solar Panels - ये फोटोवॉल्टिक मॉड्यूल होते हैं और इसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं में किया जाता है।)

इनमें बाई फेसियल सोलर पैनल को सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल माना जाता है, क्योंकि यह दोनों साइड से ही बिजली बनाने में सक्षम होता है। यह पैनल आपको मोनो फेसियल पैनल से कम से कम 20 प्रतिशत अधिक बिजली बना कर देता है। वहीं, टॉप कॉन सोलर पैनल (TopCon Solar Panel) भी इसी रेंज में होता है। ऐसे में सही सोलर पैनल का सेलेक्शन आप अपनी स्पेस और जरूरत को देखते हुए कर सकते हैं।

सोलर पैनल प्राइस (Solar Panel For Home Price)

आज के समय में बाजार में 10 वाट से लेकर 575 वाट तक के सोलर पैनल आसानी से मिलते हैं। ये सोलर पैनल मुख्य रूप से तीन कैटेगरी में होते हैं - Small Solar Panel, 12 Volt Solar Panel, 24 Volt Solar Panel। यदि इसके कीमत की बात करें, तो इन पैनलों की रेंज 1000 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये के बीच होती है। हालांकि, लूम सोलर के सोलर पैनल्स पर आपको अभी काफी डिस्काउंट मिल जाएंगे। इस लिए इन पैनलों के कीमत की अपडेटेड जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

सोलर पैनल का कैलकुलेशन कैसे करें (Solar Panel For Home Calculator)

यदि आप अपने घर में सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि आपके यहाँ कितनी कैपेसिटी का सोलर पैनल लगेगा, तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। यदि आपको महीने के बिजली बिल का पता है, तो आप सोलर कैपेसिटी का अनुमान आसानी से लगा सकते हैं।

यदि आपके महीने का बिजली बिल 1 हजार रुपये के आस - पास है, तो ऐसे में आप 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगा सकते हैं। यदि 2 हजार रुपये हैं, तो 2 किलोवाट। यानी आप सोलर पैनल की कैपेसिटी का सेलेक्शन ‘1000 रुपये पर 1 किलोवाट’ के हिसाब से कर सकते हैं। 

1 किलोवाट सोलर पैनल में कितना खर्च आएगा? (1kw Solar Panel For Home)

आज 1 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने में आपको लगभग 60 हजार से 1 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस ब्रांड, रेटिंग, टाइप आदि के सोलर प्रोडक्ट का सेलेक्शन कर रहे हैं। यदि आप 1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (1 KW On Grid Solar System) लगा रहे हैं, तो इस पर औसत रूप से 60 हजार रुपये का खर्च आएगा और यदि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (1 KW Off Grid Solar System) लगा रहे हैं, तो इस पर आपको 1 लाख का खर्च आएगा। इन दिनों फेस्टिवल सीजन में आपको इस पर छूट भी मिल सकता है।

लाइटिंग के लिए सोलर पैनल (Solar Panel For Home Lighting Price)

यदि आप लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग, स्ट्रीट लाइट, खेती, DIY Project, Traffic Control, आदि जैसे कार्यों के लिए सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, तो इस कैटेगरी में 10 वाट से लेकर 75 वाट तक के सोलर पैनल उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत 1000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक होती है। यह साइज में एक लैपटॉप जितना और वजन में 3 किलो होता है।

सोलर पैनल कहाँ से खरीदें? (Solar Panel For Home Near Me)

आज हमारे सोलर प्रोडक्ट्स लूम सोलर पोर्टल, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई - कॉमर्स साइटों के अलावा, देश के हर जिले में स्टोर में भी उपलब्ध है। आप अपने नजदीकी स्टोर में जाकर हमारे प्रोडक्ट को देख सकते हैं और इसे खरीद सकते हैं। हमारे Store Locator के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

निष्कर्ष

यदि आप अपने घर को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक इंजीनियर विजिट की जरूरत होगी। इस सर्विस को हम आपके लिए पूरे देश के किसी भी हिस्से में केवल 1000 रुपये की फीस पर देते हैं। एक बार साइट सर्वे की बुकिंग करने के बाद हमारे इंजीनियर आपके यहाँ जाएंगे और आपको सोलर इंस्टालेशन के हर स्टेप पर मदद करेंगे।

1 kw solar panel price10w-50w solar panels12 v solar panel price2kw solar system price5 kilowatt solar system priceCost on solar panelHome solar system priceRooftop solar panel priceRooftop solar panelsSolar panel costSolar panel for homeSolar panel for home priceSolar panel priceSolar panel price in indiaसोलर पैनल पर कितना खर्च आता हैसोलर पैनल लगाने का खर्च

2 comments

Vikram Singh Thakur

Vikram Singh Thakur

1 kw soler panel use t.v mobile street light fan and cooler

pawan kumar

pawan kumar

हाई हमे 3 kv का सोलर सिस्टम लगाना है उसका किया खर्च आयेगा बताइये

Leave a comment

அதிகம் விற்பனையாகும் பொருட்கள்

பொறியாளர் வருகைபொறியாளர் வருகை
Loom Solar பொறியாளர் வருகை
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
டீலர் பதிவுLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar டீலர் பதிவு
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews