IIT Student ने तैयार की Solar Panel Electric Van, जिसमे होगी घर जैसी सुविधा?

गुरुग्राम के IIT Delhi में पढ़ने वाले एक छात्र ऋषभ ने सौर उर्जा की मदद से चलने वाली एक इलेक्ट्रिक वैन बनाई है। यह वैन खास तौर पर ऐसे  क्षेत्र को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है जैसे कि मनाली, शिमला, गोवा आदि घुमाने वाली स्थल जहाँ हर जगह बिजली उपलब्ध नहीं होती है वहां यह वैन काफी मददगार साबित होती है।

 

ऋषभ IIT Delhi से Software Engineering की पढ़ाई कर रहे है और साथ ही साथ घुमाने के भी बहुत शौकीन है। इसलिए उन्होंने खुद की एक ट्रैवलिंग वैन खरीदी लेकिन जब वह हिल स्टेशन पर जाते थे तो उनको लैपटॉप चार्जिंग, म्यूजिक सिस्टम, पंखे और लाइट चलाने का कोई खास सुविधा नहीं मिलती थी।

 solar panel on van

 

ऋषभ सौर उर्जा के फायदे जानते थे इसीलिए उन्होंने फैसला किया कि क्यों ना सोलर पैनल लगाकर ट्रैवलर वन के अन्दर लगे उपकरण को चलाया जाए। लेकिन उनको ये नहीं पता था कि कौन सा सोलर पैनल, कितने वाट का सोलर पैनल, कौन सी बैटरी, कितने वाट का इन्वर्टर के साथ लगाना ठीक रहेगा और इसका इंस्टालेशन कौन और कैसे करेगा?

 

ऋषभ ने सोलर पैनल की पूरी जानकरी जानने के लिए लूम सोलर से सीधा संपर्क किया जिसके कारण वह आसानी से अपनी वैन के छत के साइज और उपकरण के अनुसार सोलर सिस्टम इनस्टॉल कराने में सफल रहे। रिशव की सोलर से जुड़ी जरूरतों को समझने के बाद लूम सोलर ने रिशव को 180 वाट के दो मोनो सोलर पैनल, 1000 वाट ऑवर का लिथियम बैटरी, और 1 किलो वाट का सोलर इन्वर्टर उपलब्ध कराया। सोलर पैनल की इंस्टालेशन के लिए ट्रैवलर वैन को वर्कशॉप में रखा गया जहाँ पर फेब्रिकेटर और सोलर इंस्टालर दोनों ने मिलकर पैनल स्टैंड लगाकर सोलर इंस्टाल किया। इंस्टालेशन करते समय सोलर पैनल के लिए लोहे का फ्रेम बनाकर वेन की छत पर अच्छी तरह कस्सा गया जिससे उच्चे – निचे रास्तो में सोलर पैनल गिरे नहीं। सोलर पैनल और इन्वर्टर बैटरी की वायरिंग इस तरह कि गयी जिससे ट्रैवलर वैन की खूबसूरती बनी रहे।

 

power socket inside traveller van

 

अब इस वैन में पावर सॉकेट लगे हैं जिससे लैपटॉप, मोबाइल चार्जिंग, मिनी रेफ्रीजिरेटर, म्यूजिक सिस्टम, लाइट, फैन, कॉफी मशीन, वाटर पंप आसानी से चलाए जा सकते हैं। अब रिशव जब भी घुमाने जातें है तो उनको कभी बिजली की कमी महशुश नहीं होती है।

 

इस सोलर सिस्टम लगाने मैं लगभग 60 हजार का खर्च आया। जिसके कारण आज ऋषभ घुमाने के साथ – साथ पढ़ाई और पार्ट टाइम इनकम भी कर रहे है।

 

अधिक जानकारी के लिए:

 

 

FAQ...

 

#1. I have a 24-volt 300 watt solar panel and want to use it to power a caravan and start travelling. What controllers and batteries do I use? How do I wire them up? 

 

Ans: If you want to use DC application, such as Fans, Lights & Mobile charger, then you can use MPPT charge controller and lithium battery and if you want to use AC appliances such as Laptop, camera charger, drone charge, music system, small water pump, you can install up to 2kW solar inverter and 2000-watt hour lithium battery. You can fix solar panels on the carbon roof using a lightweight panel stand properly, wiring should be underground, and an inverter battery will be installed inside the front seat. Buy now

Lithium batteryLoom solarOutdoor campaigningSolar inverterSolar panelTraveller van

3 comments

HARVINDER PAL PAHWA ( PANKAJ )

HARVINDER PAL PAHWA ( PANKAJ )

PAHWA INTERLOCKING TILES BIGWARA RUDRAPUR DIST – UDDHAM SINGH NAGAR STATE – UTTRAKHAND PIN 263153
PLS SEND ME DETAIL SOLAR PRODUCTS
M – 9122500022 9122400022

HARVINDER PAL

HARVINDER PAL

I want DISTRIBUTER SHIP IN DIST RUDERPUR Uddham singh nagar 9122500022

HARVINDER PAL

HARVINDER PAL

I WANT DISTRIBUTER SHIP IN DIST UDDHAM SINGH NAGAR UTTRAKHAND

Leave a comment

அதிகம் விற்பனையாகும் பொருட்கள்

பொறியாளர் வருகைபொறியாளர் வருகை
Loom Solar பொறியாளர் வருகை
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
டீலர் பதிவுLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar டீலர் பதிவு
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews