Solar Panel से कैसे दूर करें Prepaid Meter की टेंशन?

इन दिनों पूरे देश में Smart Metering के लिए प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) को तेजी से लगाया जा रहा है। बता दें कि इस सिस्टम को गांव हो या शहर, हर जगह लगानी की तैयारी है। यह एक ऐसा सिस्टम है, जिससे बिजली विभाग का काम काफी आसान होने वाला है।

आज के इस लेख में हम आपको प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। साथ ही, हम यहाँ आपको यह भी बताएंगे कि आप अपने घर में Solar System लगा कर अपने महीने के अंत में आने वाली भारी बिजली बिल को कैसे कम कर सकते हैं।

क्या है प्रीपेड मीटर? (What Is a Prepaid Meter?)

बता दें कि अभी तक लोग अपने घरों में बिजली का इस्तेमाल Postpaid करते थे। इसका मतलब यह है कि आप पहले सरकार से मिलने वाली बिजली का इस्तेमाल करते हैं और बाद में उसका बिल भरते हैं। वहीं, आज के समय में देश का बिजली विभाग, सबसे कम रिकवरी करने वाले विभागों में से एक है। इस वजह से सरकार को काफी नुकसान भी होता है। इसी समस्या से निपटने के लिए अब सरकार द्वारा Prepaid Electricity Connection की व्यवस्था की जा रही है। यहाँ सभी कस्टमर को गैस बिल और मोबाइल बिल की तरह पहले ही रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद ही वे बिजली की सुविधा का आनंद ले सकते हैं।

बता दें कि Prepaid Meter एक नॉर्मल मीटर से अलग होता है और आप जब नया कनेक्शन लेते हैं, तो इसमें मीटर भी चेंज होता है।

बता दें कि Postpaid Meter में आप जो भी Electricity Consume करते हैं। आपका बिजली बिल उसी रीडिंग के अनुसार आता है। लेकिन कभी रीडिंग में गलती, तो कभी बिजली बोर्ड की गलती के कारण आज के समय में Bill Correction के काफी ज्यादा केस आते हैं। लेकिन, Prepaid Meter में ऐसा कोई झंझट ही नहीं है। इसमें आप जितना बिजली कन्ज्यूम करेंगे, आपके बैलेंस को उतना अमाउंट कटते जाएगा।बता दें कि यह सिस्टम से बिजली विभाग में पारदर्शिता बढ़ेगी और इसे बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर जैसे कई राज्यों में काफी बड़े पैमाने पर लागू भी किया जा चुका है।

Prepaid Meter को इस्तेमाल करने का सही तरीक़ा क्या है? (How to use Prepaid Meter appropriately)? 

बता दें कि अभी तक हम अपने घर में जो भी Appliances इस्तेमाल करते थे, यह देख कर नहीं करते थे कि कौन सा उपकरण कितनी बिजली की खपत करेगा? उसकी Energy Efficiency, Star Rating, आदि क्या है? इस वजह से हमारे घर में जरूरत से कहीं ज्यादा बिजली की खपत होती थी। लेकिन आज के समय में हमें अपने इस प्रैक्टिस को बदलने की जरूरत है। आप अपने घर में बिजली का इस्तेमाल उतना ही करें, जितनी कि जरूरी हो।

प्रीपेड मीटर रीचार्ज कैसे करते हैं? (How to recharge a prepaid meter)

बता दें कि Prepaid Meter को रीचार्ज करने का तरीका यह है कि आप जिस DISCOM के दायरे में आते हैं, सभी का अपना एक मोबाइल एप होता है। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी जानकारी उपलब्ध कराते हुए, अपने प्रीपेड बिजली मीटर को काफी आसानी से रीचार्ज कर सकते हैं। बता दें कि यह सुविधा UPI, Credit Card, Debit Card जैसे तमाम पेमेंट गेटवे पर उपलब्ध है।

प्रीपेड मीटर में बैलेन्स कैसे चेक करें? (How to check balance in a prepaid meter)

बता दें कि आप अपने प्रीपेड मीटर के बैलेन्स को भी एप से ही काफी आसानी से चेक कर सकते हैं। 

रीचार्ज खत्म होने के बाद क्या करें?

यदि आपके प्रीपेड मीटर में बैलेंस रात के समय में या किसी Public Holiday के दिन खत्म होता है, तो आपकी बिजली उस दिन नहीं कटने वाली है। आपको उसके बाद रीचार्ज कराना होगा। उसके बाद आपको घर में बिजली आ जाएगी। यदि रीचार्ज के ठीक बाद बिजली नहीं आती है, तो आप अपने बिजली बोर्ड से तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

ख़ाली छत से खुद का बिजली कैसे बनायें? (How to generate electricity on terrace)

बता दें कि आज के समय में बिजली घर हो या ऑफिस, फैक्ट्री हो या खेत, हर जगह अनिवार्य है। इसके बिना आप कुछ नहीं कर सकते हैं।आज जब पूरे देश में Prepaid Meter को लगाने की काफी तेज तैयारी चल रही है, तो ऐसे में लोगों की चिन्ता भी काफी बढ़ गई है कि यदि रीचार्ज बीच में ही खत्म हो जाए, तो उन्हें काफी दिक्कत हो सकती है।

ऐसे में आप अपने यहाँ Solar System Installation की तैयारी कर सकते हैं। इससे आपके घर में बेकार पड़े खाली छत का भी एक बेहतर इस्तेमाल हो जाएगा। बता दें कि आप Solar System का सेलेक्शन अपनी जगह, जरूरत और बजट को देखते हुए कर सकते हैं। जैसे कि 2 किलोवाट, 3 किलोवाट, 5 किलोवाट या 10 किलोवाट।

बता दें कि यदि आप अपने यहाँ 5 KW Solar System लगाते हैं, तो इससे आपको हर दिन कम से कम 20 यूनिट से लेकर 25 यूनिट तक बिजली मिलेगी।ऐसे में, यदि आपके पास 3 फ्लोर का घर है, तो यहाँ आपको हर दिन करीब 32 से 33 यूनिट बिजली की जरूरत होती है। ऐसे में, यदि आप अपने यहाँ सोलर सिस्टम लगाते हैं, तो आपको सरकार को हर दिन करीब 7 यूनिट ही अतिरिक्त बिजली का बिल देना होगा और आपकी बाकी जरूरतें सोलर सिस्टम से पूरी हो जाएगी।

कितना होगा बचत

बता दें कि इससे अपने घर में 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने के बाद, आपको हर महीने केवल लगभग 1500 रुपये का ही बिजली बिल आएगा और आप हर महीने करीब 7000 रुपये काफी आसानी से बचा सकते हैं।

कितना आएगा खर्च 

बता दें कि आज के समय में 1 किलोवाट के Off Grid Solar System को लगाने में औसत रूप से 1 लाख रुपये का खर्च आता है। इस हिसाब से आपको 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने में करीब 5 लाख रुपये का खर्च आएगा।

चूंकि, यह एक भारी निवेश है। इसी लिए आज कई लोग सोचते हैं कि इतना पैसा सोलर में लगाने के बजाय, बैंक में जमा कर देते हैंय़ इससे जो Interest Rate मिलेगा, उससे महीने का बिजली बिल भर देंगे। लेकिन आपको बता दें कि आज के समय में कोई भी बैंक आपको केवल 3 से 10 प्रतिशत ही Interest Rate देता है, लेकिन यदि आप इतना पैसा सोलर में इंवेस्ट कर देते हैं, तो आप लगभग जीवन भर के लिए बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे और इससे आपको हर साल 50 से 60 हजार रुपये की बजत काफी आसानी से होगी।

लें Solar Loan

बता दें कि यदि आपको Solar Energy में एक बार में इतना निवेश करने में दिक्कत आ रही है, तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। आज के समय में बाजार में Car Loan और Home Loan की तरह, Solar Loan मिलना भी काफी आसान हो गया है। आपको यह सुविधा लूम सोलर द्वारा केवल और केवल 20% Down Payment के साथ उपलब्ध कराई जाती है।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें - https://loan.loomsolar.com/

निष्कर्ष

हमें यकीन है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगाते हुए, खुद को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे एक्सपर्ट आपकी मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं। आपकी जरूरतों को देखते हुए, वे आपकी साइट पर जाएंगे और आपको Solar System Installation के हर पड़ाव में आपकी पूरी मदद करेंगे।

Leave a comment

அதிகம் விற்பனையாகும் பொருட்கள்

பொறியாளர் வருகைபொறியாளர் வருகை
Loom Solar பொறியாளர் வருகை
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
டீலர் பதிவுLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar டீலர் பதிவு
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews