Top 10 Business Ideas: कम खर्च में अधिक फायदे का तरीका यहाँ जानिए

आज के समय में रोजगार की भारी दिक्कतों को देखते हुए, भारत में स्वरोजगार काफी बढ़ गया है। इसी कड़ी में लोग कई तरह के बिजनेस, स्टार्टअप, आदि की शुरुआत करते हैं और कमाई का साधन विकसित करते हैं।

लेकिन कोई भी बिजनेस शुरू करना इतना आसान नहीं होता है। क्योंकि इसके लिए काफी प्लानिंग, फंडिंग, स्पेस आदि की जरूरत होती है। तो इस लेख में हम आपको ऐसे टॉप 10 बिजनेस आइडिया (Top 10 Business Ideas) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप कम से कम पैसे में शुरू कर सकते हैं और अधिक से अधिक लाभ कमा सकते हैं। 

1. Wholesale Products का कारोबार

    इस बिजनेस को आप सिर्फ 2000 रुपये की लागत से शुरू कर सकते हैं और दोगुना कमा सकते हैं। इससे आपकी जो कमाई हो रही है, उसे अपने बिजनेस में ही लगाते हैं और इस तरह आपका करोड़ों का कारोबार खड़ा हो सकता है।

    2. फूड बिजनेस

    इस बिजनेस को आप 1000 - 2000 रुपये की मामूली रकम के साथ आसानी से शुरू कर सकते हैं और रोजाना 3000 से 5000 रुपये कमा, अपने बिजनेस को एक नई ऊँचाई दे सकते हैं। आपको इस बिजनेस में Swiggy, Zomato जैसी फूड डिलीवरी कंपनियों की भी काफी मदद मिल सकती है। 

    3. कपड़ों का बिजनेस 

    यह काफी कम्पीटेटिव मार्केट है। लेकिन आज के समय में फैशनेबल कपड़ों की माँग काफी बढ़ गई है। यही कारण है कि आप इसे 50 हजार - 1 लाख रुपये में आसानी से शुरू कर सकते हैं और हर महीने एक अच्छी कमाई अर्जित कर सकते हैं।

    4. सोलर बिजनेस 

    आज के समय में देश में सोलर एनर्जी की माँग काफी बढ़ गई है और आने वाले समय में इसमें और अधिक तेजी देखी जाएगी। यही कारण है कि सोलर बिजनेस से जुड़ना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

    बता दें कि आप सोलर बिजनेस से, लूम सोलर के डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर प्रोग्राम के साथ जुड़ कर हर महीने अच्छी आय हासिल कर सकते हैं। यदि आप डीलर बनाना चाहते हैं, तो आपको 1000 रुपये की फीस लगेगी और यदि डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं, तो 10 हजार रुपये की फीस लगेगी। 

    5. ब्रेक फास्ट ज्वाइंट 

    ब्रेक फास्ट ज्वाइंट एक बेहद ही कम बजट के साथ अच्छी कमाई अर्जित करने का शानदार बिजनेस है। इसे आप अपने गाँव या शहर के किसी भी मोड़ पर बस 1000 - 2000 रुपये खर्च कर शुरू कर सकते हैं और रोजाना हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं।

    6. सिलाई / कढ़ाई 

    सिलाई या कढ़ाई का बिजनेस घर बैठी महिलाओं के लिए बेहद कारगर है। हालांकि, यह के समय में पुरुष भी इस बिजनेस से जुड़ने लगे हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ सिलाई मशीन और कैंची, आदि में 5 से 10 हजार रुपये खर्च करने की जरूरत पड़ती है। 

    7. ऑनलाइन बिज़नेस 

    यदि आप लिखने पढ़ने के शौकीन हैं और आपके पास अपना कम्प्यूटर है, तो आप Online Business से आसानी से जुड़ सकते हैं और कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग, आदि जैसे काम कर हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। 

    8. रियल एस्टेट एजेंट 

    रियल एस्टेट भारत के सबसे अग्रणी कारोबारों में से एक है। इससे आप एक एजेंट के रूप में जुड़ कर, हर डील पर लाखों की कमाई अर्जित कर सकते हैं। वह भी बिना किसी निवेश के।

    9. कोचिंग क्लासेस

      अगर आपको लिखने - पढ़ने का शौक है और आपको अच्छी नौकरी नहीं मिल रही है, तो आप अपना कोचिंग क्लास खोल हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐसे जगह की तलाश करनी पड़ेगी, जहाँ अधिक से अधिक बच्चे बैठ सकते हैं और वे आसानी से पढ़ने के लिए आ सकते हैं। 

      इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 1000 रुपये भी पर्याप्त है। जैसे - जैसे आपके पास बच्चों की संख्या बढ़ती है, आप अपना दायरा बढ़ाते जाएं।

      10. Affiliate Marketing

      यह बिना किसी निवेश के हर महीने लाखों कमाने का एक बेहतरीन मंच है। इसमें आपको बस अपने क्लाइंट के प्रोडक्ट को डिजिटल मीडिया पर प्रमोट करना है, जिससे उसकी सेल बढ़े। जितनी अधिक बिक्री होगी, आपका कमीशन उतना ज्यादा बनेगा। 

      क्या रखें ध्यान

      कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले सबसे पहले उसकी संभावनाओं, चुनौतियों और रिस्क के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च कर लें और एक बार में अधिक पैसा लगाने से बचें। इससे आपके बिजनेस में स्टेबिलिटी बनी रहेगी और आपकी प्लानिंग दिनों दिन अच्छी होती जाएगी। 

      निष्कर्ष 

      हमें यकीन है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि आप ऐसे ही जरूरी विषयों के बारे में और अधिक जानकारी हासिल कर अपनी जिंदगी आसान बनाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हमारे साथ बने रहें।

      वहीं, यदि आप सोलर सिस्टम खरीद कर, खुद को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं।

      1 comment

      AMIRTHALINGAM SUBRAMANI

      AMIRTHALINGAM SUBRAMANI

      I am planning to take up solar energy business.
      I have a godown with storage area 4000sqft. we have experienced electrical and mechanical engineers for taking up solar energy plant installation and commissioning works.
      please provide us the details of your products, and terms and condition for doing business with your company.

      Leave a comment

      ഏറ്റവും കൂടുതൽ വിറ്റഴിക്കപ്പെടുന്ന ഉൽപ്പന്നങ്ങൾ

      Engineer VisitEngineer Visit
      Loom Solar Engineer Visit
      Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
      Reviews
      Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
      Loom Solar Dealer Registration
      Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
      Reviews