दिवाली 2024 (Diwali 2024) काफी नजदीक है और लोग बढ़ - चढ़कर इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। दिवाली में लोग अपने घरों को सजाने के लिए तरह - तरह के लाइटिंग का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही, इस दौरान लोग एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ स्पेशल दिवाली लाइटिंग (Diwali Lighting) और दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) के बारे में बताने जा रहे हैं।
दिवाली लाइटिंग के प्रकार (Diwali Lighting Types)
आज के समय में बाजार में अलग अलग प्रकार के लाइट मिलते हैं हैं। जैसे कोई Indoor Light होता है, तो कोई Outdoor Light, तो कोई दीवारों पर लगने वाला लाइट होता है। ऐसे में आपको यह तय करना होगा कि आपको किस तरह का लाइट चाहिए।
आप अपने घर या बिजनेस में String Light, Jhumar, WiFi Smart LED Light, Garden Light जैसे कई लाइटिंग में से सेलेक्शन कर सकते हैं, जिसकी कीमत 100 रुपये से शुरू होकर 10 हजार रुपये तक जा सकती है।
सोलर पैनल अपनाएं (Enjoy Diwali Festival with Solar Panel)
आज के समय में सोलर बिजली की माँग तेजी से बढ़ रही है। इस त्योहारों के मौसम में आप भी सोलर एनर्जी (Solar Energy) की ओर रुख कर, पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। इससे आपकी सरकारी बिजली पर निर्भरता कम होने के साथ ही, हर महीने आने वाले बिजली बिल से भी राहत मिलेगी। यदि आप अपनी लाइटिंग की जरूरतों के लिए सोलर पैनल अपनाना चाहते हैं, तो आप छोटा सा सोलर सिस्टम भी ले सकते हैं।
इससे दिन - भर धूप में आपकी बैटरी चार्ज होगी और रात में आप उससे लाइट जगा सकते हैं। वहीं, आज के समय में कुछ लाइट ऐसे भी आते हैं, जिसमें सेंसर लगा रहता है। आपको उसे ऑन या ऑफ करने की जरूरत नहीं होती है। आप जैसे ही उसके पास जाएंगे, लाइट अपने-आप जलने लगेगी और फिर बंद हो जाएगी। इसे लगाने में आपको लगभग 3 हजार से 10 हजार रुपये का ही खर्च आएगा। लूम सोलर के प्रोडक्ट्स पर दिवाली 2024 ऑफर (Diwali 2024 Offers) के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
गिफ्ट में दें सोलर पैनल (Gift A Solar Panel)
दिवाली के दौरान लोग गिफ्ट भी करते हैं। ऐसे में आप सोलर पैनल भी गिफ्ट कर सकते हैं। इससे निर्बाध और बिजली बिल में राहत मिलने के अलावा, पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
आप सोलर गिफ्ट कहाँ कहाँ दे सकते हैं -
- क्लाइंट को सोलर गिफ्ट (Solar Diwali Gifts For Clients)
- दोस्त को सोलर गिफ्ट (Solar Diwali Gifts For Friends)
- कारपोरेट सोलर गिफ्ट (Solar Corporate Diwali Gifts)
- किसी जरूरतमंद को सोलर दान (Solar Gift To Needy)
- रिश्तेदारों को सोलर गिफ्ट (Solar Diwali Gift To Relatives)
सोलर सिस्टम के मेजर कम्पोनेंट? (Major Components Of Solar System)
किसी भी सोलर सिस्टम के मेजर पार्ट्स सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर, बैटरी और चार्ज कंट्रोलर, आदि होते हैं। प्रोडक्ट का सेलेक्शन आप आपनी बजट और जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।
सोलर लोन की सुविधा (Solar Loan on Solar System)
आज के समय में Car Loan और Home Loan की तरह, Solar Loan का भी चलन तेजी से बढ़ रहा है और अपने यहाँ सोलर सिस्टम लगाने के लिए आप इसका लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
बता दें कि आज के समय में सोलर लोन पर ब्याज दर 8.25 प्रतिशत से 12.5 प्रतिशत के करीब है। वहीं, इसका ईएमआई इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना लोन, कितने समय के लिए लेते हैं। आपको डाउन पेमेंट के रूप में केवल 20 प्रतिशत भरने पड़ते हैं। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
निष्कर्ष
यदि आप अपने घर को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक इंजीनियर विजिट की जरूरत होगी। इस सर्विस को हम आपके लिए पूरे देश के किसी भी हिस्से में केवल 1000 रुपये की फीस पर देते हैं। एक बार साइट सर्वे की बुकिंग करने के बाद हमारे इंजीनियर आपके यहाँ जाएंगे और आपको सोलर इंस्टालेशन के हर स्टेप पर मदद करेंगे।