क्या है Top Con Solar Panel और इसके फायदे?

आज के समय में पूरी दुनिया में महंगाई, बिजली कटौती और जलवायु परिवर्तन से संबंधित चुनौतियों को देखते हुए, सोलर एनर्जी (Solar Energy Demand) काफी तेजी से बढ़ती जा रही है और यही कारण है कि आज इस फिल्ड में इनोवेशन (Solar Innovation) भी काफी बड़े पैमाने पर हो रहा है। इस लेख में हम आपको टॉप कॉन सोलर पैनल (Top Con Solar Panel) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि ऐसा ही एक लेटेस्ट इनोवेशन है।

क्या होता है टॉप कॉन सोलर पैनल (What Is TOPCon Solar Panel) 

बता दें कि आज के समय में पूरी दुनिया में Top Con Solar Panel सबसे ज्यादा बिकने वाले सोलर पैनलों में से एक है। इसका पूरा नाम Tunnel Oxide Passivated Contact Solar Panel होता है। बता दें कि यह सोलर पैनल निर्माण के क्षेत्र में एक बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी है। यह पैनल  P-type और N-type सोलर सेल से जुड़ा हुआ है, जिसे बनाने में Silicon wafer का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि यह पैनल 575 वाट (SHARK 575W-700W N-type, 144 Cells) क्षमता तक में आता है।

पहले की टेक्नोलॉजी क्या थी?

बता दें कि कोई भी सोलर पैनल, Solar Cell से बनता है। पहले इस कैटेगरी में Mono Perc Solar Panel बनता थ। लेकिन अब Top Con Solar Panel ने उसकी जगह लेनी शुरू कर दी है। इसकी वाट और Efficiency Rate पहले से अधिक होती है और आने वाले 1-2 वर्षों में यह बाजार में पूरी तरह से छाने वाला है।

कहाँ लगा सकते हैं?

बता दें कि Top Con Solar Panel को Residential, Commercial, Industrial और Ground Mounted Utility Scale जैसे सभी सुविधाओं के लिए बनाया जाता है और इसे आप कहीं भी काफी आसानी से लगा सकते हैं।

कौन बनाता है Top Con Solar Panel?

बता दें कि आज के समय में भारत में लूम सोलर Top Con Solar Panel बनाने वाली सबसे अग्रणी कंपनी है।

क्या है लूम सोलर

बता दें कि वैसे तो आज के समय में भारत में कई सोलर मैन्यूफैक्चरर कंपनियाँ हैं। लेकिन इनमें लूम सोलर (Loom Solar) सबसे प्रतिष्ठित और अग्रणी सोलर कंपनी है। लूम सोलर को अपने बेहतरीन Product Innovation के लिए जाना जाता है। इसका मुख्यालय हरियाणा के फरीदाबाद में है और इसकी स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी। लूम सोलर को भारत में सबसे पहले Mono Perc Solar Panel लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। इस कंपनी के पास 10 वाट से लेकर 575 वाट तक के पैनल्स उपलब्ध हैं और इसके पास Mono Perc, Top Con, Bi-facial Solar Panel की एक कंप्लीट रेंज है। यह कंपनी सोलर पैनल्स के साथ - साथ, Enegry Storage System के तौर पर अत्याधुनिक तकनीकों से लैस लिथियम ऑयन बैटरी और सोलर इंवर्टर को भी बनाने के लिए जानी जाती है।

कौन खरीद सकते हैं TOPCon Solar Panel? 

इस सोलर पैनल को सोलर डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर से लेकर End Consumer तक भी काफी आसानी से खरीद सकते हैं। यदि आप इस सोलर पैनल को खरीदना चाहते हैं, तो आप इसके लिए https://www.loomsolar.com/ पर विजिट कर सकते हैं।

क्या होती है लागत

बता दें कि इस टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल को खरीदने में आपको 1 वाट में 25 से 35 रुपये का खर्च आता है। वहीं, यहाँ आपको जीएसटी और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च अलग से देना पड़ता है।

निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा। यदि आप ऐसे ही विषयों के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करते हुए, अपना जीवन बेहद आसाना बनाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हमारे साथ बने रहें।वहीं, यदि अपने घर में सोलर सिस्टम लगाते हुए, खुद को बिजली के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं। आपकी जरूरतों को देखते हुए, वे आपकी साइट पर जाएंगे और आपको आगे की राह दिखाएंगे।

1 comment

Sorubh janmeja

Sorubh janmeja

Hi …
I want to buy solar panel please suggest me … how much will it cost

Leave a comment

ഏറ്റവും കൂടുതൽ വിറ്റഴിക്കപ്പെടുന്ന ഉൽപ്പന്നങ്ങൾ

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews