क्या है Wind Power? क्या इसे सोलर के साथ चला सकते हैं?

आज के समय में पूरी दुनिया एक ऊर्जा संकट (Energy Crisis) के दौर से गुजर रही है। यही कारण है कि आज दुनिया के हर देश में बिजली कटौती (Power Cut) और महंगी बिजली की समस्या काफी आम हो गयी है। साथ ही, इससे कार्बन फूट प्रिंट में भी काफी बढ़ोत्तरी होती है। यही कारण है कि आज के समय में Solar Energy, Wind Power जैसे संसाधनों का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है।इस लेख में हम आपको Wind Power के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही, यहाँ हम आपको यह भी बताएंगे कि इसका इस्तेमाल आप Solar Energy के साथ कैसे कर सकते हैं।

Wind Power क्या है?

बता दें कि पवन ऊर्जा यानी Wind Power, ऊर्जा का एक नवीकरणीय स्त्रोत है और इस सिस्टम में Electricity Generation के लिए Wind Turbine का उपयोग किया जाता है। बता दें कि Wind Power का उपयोग नए कोयले या गैस संयंत्रों की तुलना में काफी सस्ता होता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल कुछ कम ऊर्जा बनाने के लिए ही किया जा सकता है।

Wind Power के क्या फायदें हैं?

बता दें कि यदि आप Wind Power का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके आपको कई फायदे मिलेगें, जैसे कि -

इससे न कोई प्रदूषण की समस्या होती है और न ही इससे आपकी जमीम बर्बाद होती है। यह धरती पर कार्बन - डाईआक्साइड के उत्सर्जन को कम करने में भी काफी असरदार है।

बता दें कि यह ऊर्जा का एक ऐसा साधन है, जो असीमित है। यानी आप इसको चाहे जितनी भी इस्तेमाल कर लें। कभी खत्म नहीं होगा।

बता दें कि  तेल, गैस, या यूरेनियम जैसे ऊर्जा संसाधनों की तरह ऊर्जा के लिए एक सीमित संसाधन नहीं है और साथ ही, इसका ऑपरेशन भी काफी आसान और सुरक्षित है। यदि आप इसे लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है।

कैसे काम करता है?

बता दें कि Wind Power को बनाने के लिए हवादार जगहों पर पवन चक्कियों को लगाया जाता है। इसकी मदद से वायु की Kinetic Energy, Mechanical Energy में बदल जाती है और इस Mechanical Energy को जनरेटर की मदद से बिजली के रूप में परिवर्तित किया जाता है।

Wind Power की क्षमता कितनी होती है?

बता दें कि आप Wind Power का इस्तेमाल अपने बजट के हिसाब से कर सकते हैं। यदि आपका बजट अधिक है और आपके पास इतनी जमीन है, तो आप अपने यहाँ 5 मेगा वाट का प्लांट भी लगा सकते हैं। यदि जगह और पैसे, दोनों की कमी है और आपको सिर्फ अपने घर में बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल करना है, तो आप 1 किलो वाट या 5 किलो वाट का प्लांट भी लगा सकते हैं।

Wind Power लगवाने में क्या खर्च होता है?

बता दें कि यदि आप अपने यहाँ Wind Power लगाना चाहते हैं, तो इस पर आपको प्रति किलो वाट करीब 73 हजार रुपये का खर्च आएगा। इस प्रकार यदि आप 10 किलो वाट का सिस्टम लगवाते हैं, तो आप करीब 7.5 लाख रुपये और यदि 100 किलो वाट का लगवाते हैं, तो करीब 75 लाख रुपये का खर्च आएगा।

क्या सोलर एनर्जी के साथ विंड एनर्जी का इस्तेमाल कर सकते है?

बता दें कि Renewable energy के मामले में, सोलर एनर्जी फिलहाल टॉप पर है और Wind Power का नंबर इसके बाद ही आता है। ऐसे में, यदि आप  सोलर एनर्जी के साथ विंड एनर्जी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बता दें कि आज के समय में आपके लिए यह भी संभव है।बता दें कि सौर और पवन ऊर्जा एक साथ मिल कर काम करने वाले सिस्टम को 'हाइब्रिड पावर सिस्टम' (Hybrid Power system) कहा जाता है।

बता दें कि यह सिस्टम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि, आज के समय में किसी भी सोलर सिस्टम से आपको रात के समय में बिजली नहीं मिल सकती है। लेकिन यदि आप इससे Wind Power को जोड़ दें, तो आपको रात के समय में भी हवा से बिजली मिलती रहेगी और आप बिजली के मामले में हमेशा के लिए पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन जाएंगे।

निष्कर्ष 

हमें विश्वास है कि यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा। यदि आप ऐसे ही और अधिक विषयों के बारे में जानकारी हासिल कर, अपने जीवन को बेहद आसान बनाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से हमारे साथ जुड़े रहें।वहीं, यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगा कर खुद को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, तो अभी हमसे संपर्क करें। हमारे विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए हमेशा पूरी तरह से तैयार रहते हैं। आपकी जरूरतों को देखते हुए, वे आपकी साइट पर जाएंगे और आपको आगे की राह दिखाएंगे।

Leave a comment

ഏറ്റവും കൂടുതൽ വിറ്റഴിക്കപ്പെടുന്ന ഉൽപ്പന്നങ്ങൾ

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews