बिहार में सोलर सब्सिडी कितना और कैसे APPLY करें?

Solar Industry की बढ़ती ग्रोथ को देख कर इंडिया क हर स्टेट में सोलर पर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध है | हर राज्य में एक Government Website है, जहाँ पर सोलर सब्सिडी की Information दिए हुआ  रहता है | 99% लोगो को यह  पता नहीं होता है कि सब्सिडी मिलेगा.

कैसे और कितना मिलेगा ?

इस post में हम बात करेंगे Solar Subsidy के ऊपर कुछ Important Facts के बारे में जो आपको जानना जरुरी है. |

सोलर सब्सिडी क्या होता है ?

Government के द्वारा दी गई फाइनेंसियल सुविधा को सब्सिडी कहते हैं और यह आपको सोलर सिस्टम पर दिए जा रहा है |

सोलर सब्सिडी के क्या फायदे हैं ?

Government के द्वारा दिए गया आर्थिक सपोर्ट से हम कम खर्च करके अपने घर में सोलर लगा सकते हैं |

सोलर सब्सिडी के क्या नुकसान हैं ?

जहाँ आपको काम खर्च में सुविधा मिल रही है वहां आप अपने इच्छा अनुसार Brands नहीं सेलेक्ट कर सकते हैं | इसकी लाइफटाइम की कोई गुरंटी नही दिए जा सकता है | ये Depend करता है प्रोडक्ट्स पर| यह २5 साल भी चल सकता है, नहीं तो एक साल भी ना चलेगा |

सोलर पर सब्सिडी कितना मिलेगा?

System Govt. Subsidy Customer Price
Up to 3kW 40%
Above 3kW to Upto 10kW  20%
Above 10kW 0%
Cost of 3kW Solar System Without Subsidy 1,80,000
Customer Payable Amount With Subsidy (- Rs. 72,000) 1,08,000
Cost of 5kW Solar System  Without Subsidy 3,00,000
3kW 40% Subsidy (3*24,000) -72,000
2kW 20% Subsidy (2*12,000) -24,000
Customer Payable Amount With Subsidy (-96,000) 2,04,000
5kW - Generation Benefits Units - Rs. 7.5/U
Daily Genration 25 Units 187
Monhtly Genration 625 Units 4687
Yearly Generation 7,500 Units 56, 250
Lifetime Generation 1,87,500 Units 14,06,250
Return on Investment 3.6 years
Income 6.89X
Installation Area
1. Mono Perc 500 sq.ft.
2. Shark 440W - 540W 300 sq.ft.

 

देखिये, हर स्टेट की अलग-अलग स्कीम है,लेकिन इस ब्लॉग में हम Bihar State की बात कर रहे  हैं BREADA(Bihar Renewable Energy Development Agency) अनुसार, Bihar में 55% सोलर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध है|  यहाँ आपके घर के लिए ही सब्सिडी मिलता है | यदि Commercial Purpose के लिए सोच रहे है तो तो आपको येह सुविधा नहीं मिलेगा.

यदि आप 1kw का On Grid Solar System लगवाना चाहते हैं, तो आपको Rs. 60,000 per killowatt के हिसाब  से पेय करना पड़ेगा | जिसमे 55% गवर्नमेंट आपको सपोर्ट करेगी | अर्थात 33,000  main आपके घर में सोलर सिस्टम लग जायेगा |

सब्सिडी के लिए कहाँ Contact करें ?

सब्सिडी के लिए Direct Government Website, BREADA पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं लेकिन सोलर सब्सिडी आने वाले अगले 2 साल तक किसी भी उपभोक्ता को नहीं दिया जायेगा. बिहार सरकार के पास पहले से ही इतना आवेदन जमा है कि अभी तक उनका ही सोलर नहीं लग पाया है. कई लोग सोलर सब्सिडी की इंतजार करते हुए वो प्राइवेट सोलर कंपनी, जैसे कि लूम सोलर से ही सोलर लगाना उचित समझा. क्या लोग सोलर सब्सिडी के बारें में बोलते है, इस विडियो में जाने:

क्या अंतर है सब्सिडी के साथ / सब्सिडी के बिना सोलर लगाना?

हमलोग सभी को पता है, सरकार सब्सिडी स्कीम के द्वारा हर घरों में सोलर लगाना चाहती है, पर सोलर लाइफ टाइम इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट है, तो इसके सब्सिडी के साथ / बिना सब्सिडी के सोलर लगाने के फयादें और नुकशान जानना जरुरी है जो नीचे दिया गया है:

सोलर  इंस्टालेशन  सब्सिडी के साथ  बिना सब्सिडी के
सोलर प्रोडक्ट्स

पुराने टेक्नोलॉजी का सोलर प्रोडक्ट्स

नये टेक्नोलॉजी का सोलर प्रोडक्ट्स
लाइफ  5 साल 25 साल
एप्लीकेशन  जब सरकार के द्वारा स्कीम आयेगा तो  जब आपकी इच्छा हो तो तब
इंस्टालेशन समय 60 - 90 दिन  7 - 30 दिन 
कीमत  45 हजार प्रति किलोवाट 60 हजार प्रति किलोवाट

क्या है इसका पूरा प्रोसेस?

इसके लिए कुछ जरूरी प्रोसेस निचे दिए गये:

Step 1: Site Survey. Book Engineer Visit from here.

Step 2: System Capacity, Budget & Performance  

Step 3: Buy & Installation

Step 4: Net Meter

Step 5: Subsidy

How to get solar subsidySolar panels subsidySolar subasidySolar subsidySolar subsidy in biharSolar subsidy in haryanaSolar subsidy planSolar subsidy schemeSubsidy on solarSubsidy on solar panel systems

Leave a comment

ഏറ്റവും കൂടുതൽ വിറ്റഴിക്കപ്പെടുന്ന ഉൽപ്പന്നങ്ങൾ

Engineer VisitEngineer Visit
Loom Solar Engineer Visit
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 2,000
Reviews
Dealer RegistrationLoom Solar Dealer Registration
Loom Solar Dealer Registration
Sale priceRs. 1,000 Regular priceRs. 5,000
Reviews